
दौसा, राजस्थान. बैकलॉग की भर्तियों सहित 6 मांगों को लेकर 1 नवंबर से चल रहे गुर्जर समाज के आंदोलन ने एक नई चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को दौसा जिले के सिकंदरा के बावनपाड़ा में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने समाज के पंचों-सरपंचों के साथ मीटिंग करके आगामी रणनीति पर चर्चा की। बैठक में सरकार को रविवार तक यानी 12 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है, तो सोमवार से आंदोलन को एक नई दिशा दी जाएगी। शनिवार दोपहर को बैंसला ने बंद कमरे में समाज के पंच-पटेलों के साथ मंत्रणा की। इसके बाद मीडिया से बात की। हालांकि उन्होंने यह हीं बताया कि अंदर क्या बात हुई...लेकिन इतना जरूर कहा कि सरकार अगर उनकी मांगें नहीं मानेगी, तो सोमवार से आंदोलन की नई रणनीति तय की जाएगी। बैंसला ने स्प्ष्ट किया कि लड़ाई लंबी चलेगी।
ट्रैक के बाद सड़कों पर जाम..
आंदोलन के तहत रेलवे ट्रैकों पर जमे आंदोलनकारी अब सड़कों पर बैठ गए हैं। शनिवार को आंदोलनकारी बयाना-हिंडौन सड़क मार्ग पर बैठ गए। उन्होंने पत्थर और झाड़ियां डालकर रास्ता बंद कर दिया। इससे लंबा जाम लग गया। कई वाहन चालक वापस लौट गए, जबकि हिंडौन से भरतपुर जाने वाले वाहनों को चक्कर काटकर महवा-छोकरवाड़ा के रास्ते जाना पड़ रहा है। इस बीच बैंसला से बातचीत के लिए कलेक्टर और एसपी पहुंचे। इन तीनों ने भी बंद कमरे में करीब 25 मिनट तक बात की। इसके बाद किरोड़ी बैंसला सिकंदरा के लिए रवाना हो गए। हालांकि इससे पहले शुक्रवार को कर्नल ने आंदोलन की कमान अपने बेटे विजय बैंसला को सौंपने के साथ ही आंदोलन खत्म करने की बात कही थी।
यह भी पढ़ें-
गुर्जर आंदोलन: इंटरनेट बंद होने से ऑनलाइन क्लास और वर्क फ्रॉम होम वाले टेंशन में, बैंसला पर उठे सवाल
फिल्मी स्टाइल में बाइक सवारों ने कार को घेरा, जैसे ही युवती ने विंडो खोली, कर दिया शूट
सोनू सूद की मदद से जैसे ही हुआ मासूम का ऑपरेशन, खुशी के साथ घरवालों को मिली शॉकिंग न्यूज
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।