राजस्थान के हनुमानगढ़ में 4 बदमाशों का देखें मजेदार CCTV, पिस्टल लहराकर रहे एक बदमाश के साथ हुआ कुछ गजब

Published : Jul 06, 2022, 01:30 PM ISTUpdated : Jul 06, 2022, 07:56 PM IST
राजस्थान के हनुमानगढ़ में 4 बदमाशों का देखें मजेदार CCTV, पिस्टल लहराकर रहे एक बदमाश के साथ हुआ कुछ गजब

सार

हनुमानगढ़ के भिरानी इलाके में 5 जुलाई मंगलवार रात को  हुई लूट की घटना। नकाबपोश बदमाशों ने बंदूक दिखाकर ई-मित्र संचालक से लूटे 10 हजार रुपए। भिरानी पुलिस कर रही मामले की जांच। वारदात वहां के सीसीटीवी में हुई रिकॉर्ड।

हनुमानगढ़ ( hanumangarh). राजस्थान के हनुमानगढ़ के भिरानी इलाके में बंदूक की नोक पर ईमित्र संचालक से ₹10 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। बीती रात चार नकाबपोश बदमाश दुकान में घुसे। जिन्होंने बंदूक दिखाकर ईमित्र संचालक से रुपए लूट लिए। घटना के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। मामले में ई-मित्र संचालक ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। लूट की यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश में जुट चुकी है।

पेट्रोलिंग पुलिस को मिली जानकारी

दरअसल भिरानी पुलिस को बीती रात गश्त के दौरान करीब 9:00 बजे छानी बड़ी इलाके में लूट की सूचना मिली। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो शिव ईमित्र सेंटर पर लूट होने की घटना का पता चला। जिसके तुरंत बाद ही पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पाया। ईमित्र संचालक के लोकेश ने बताया कि वह और विजेंद्र नाम का युवक ईमित्र पर बैठे थे। इसी दौरान चार बदमाश आए जिन्होंने बंदूक की नोक पर पूरी वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी हरियाणा की तरफ फरार हो गए।

पिस्टल लहराता हुआ बदमाश, अचानक से गिरा

पूरी घटना ईमित्र पर लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है जिसमें चार बदमाश वारदात को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक बदमाश नीचे गिर गया और दोबारा खड़ा नहीं हो पाया, तो दूसरे बदमाश उसको अपने साथ उठाकर गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस से पूरे लूट के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट चुकी है।

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ में पिछले कुछ सालों में नशे का व्यापार तेजी से फैलता जा रहा है। इलाके के ज्यादातर युवा इसकी जद में आ चुके हैं। जो नशा खरीदने के लिए वारदातों को अंजाम देते हैं। वारदात के लिए हरियाणा से कम पैसों में हथियार खरीदते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा और पंजाब के इलाकों में चले जाते हैं।

यह भी पढ़े- सरपंच के फार्म हाउस पर हमलाः कैंपर से दरवाजा तोड़ा, पथराव किया, फिर दी जान से मारने की धमकी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह