राजस्थान में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप की दहशत, सुबह-सुबह धनकुबेर को मारी 5 गोली

Published : Dec 10, 2022, 02:31 PM ISTUpdated : Dec 10, 2022, 02:40 PM IST
राजस्थान में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप की दहशत, सुबह-सुबह धनकुबेर को मारी 5 गोली

सार

सीकर के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस की दहशत हनुमानगढ़ में दिखाई दी। धनकुबेर कारोबारी के यहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने पांच गोलियां मारी। गनीमत रही की वारदात में कोई जानहानि नहीं हुई। फायरिंग के बाद मचा हड़कंप। पूरे जिले में आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू की।

हनुमानगढ़ ( hanumangarh). राजस्थान में गैंगस्टर्स की दहशत कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। सीकर में फैली दहशत अभी पूरी तरह से कम नहीं हुई है कि अब हनुमानगढ में बदमाशों की दहशत शुरु हो गई है। हनुमानगढ़ में आज सवेरे यानि 10 दिसंबर के दिन तीन बदमाशों ने एक बड़े कारोबारी और हनुमानगढ़ के धनकुबेर कारोबारी के यहां फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस का मानना है कि यह फायरिंग दहशत फैलाने के लिए गई थी। इस फायरिंग की घटना के बाद से पूरे जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरा मामला लॉरेंस गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी लॉरेंस के नाम से, आज फायरिंग कर दी
दरअसल हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ जंक्शन थाना इलाके में धान मंडी है जो जिले की सबसे बड़ी मंडी है। यहां पर आसपास के जिलों के किसान भी अपना धान बेचने आते हैं। इसी मंडी में इंद्र हिसारिया का भी बड़ा कारोबार है। अधिकतर दुकानें उनकी ही हैं और मंडी में उनका बड़ा ऑफिस हैं। उनको धमकाने के लिए आज सवेरे तीन बदमाश करीब नौ बजे मंडी में उनके ऑफिस के बाहर आए और पांच गोलियां दागी। कुछ अपशब्त कहे और उसके बाद वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कुछ सीसी फुटेज पुलिस ने बरामद किए हैं। 

वारदात के बाद दहशत में है पूरा परिवार
दरअसल इंद्र हसारिया को करीब दो साल पहले भी लॉरेंस गैंग के तीन बदमाशों ने चौदह कॉल किए थे और उनसे दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसके बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ सपताह में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड लिया था। फिलहाल तीनों गंगानगर जिले में जेल में बंद है। इस घटना के बाद अब उन तीनों बदमाशों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। लेकिन फायरिंग की इस वारदात के बाद से कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में गैंगवार को लेकर हुआ बड़ा खुलासाः इस कारण से युवा बनते हैं गैंगस्टर, फिर बेमौत मरते हैं

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल
वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी