जयपुर में शादी की ये फोटो हैरान कर देगी, दूल्हे के स्वागत के दौरान दुल्हन की मां के साथ हो गई बड़ी अनहोनी

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बारात आने पर दुल्हन की मां दूल्हे का स्वागत कर रही थी। तभी एक शातिर महिला बेटे के साथ मिलकर 10 सेकेंड में दो लाख रुपए चुराकर फरार हो गई।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 10, 2022 8:59 AM IST / Updated: Dec 10 2022, 02:34 PM IST

जयपुर. 7 दिसम्बर को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में हुई एक शादी में भारी भीड़ के दौरान भी एक ऐसी वारदात हो गई कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ। जब दूल्हा घोड़ी से उतरकर विवाह स्थल में प्रवेश कर रहा था तो उस दौरान उसका स्वागत करने और नेगचार करने दुल्हन की मां पहुंची। पता ही नहीं चला मां के पीछे पीछे एक ऐसी महिला भी चल रही है कि जिसे अब पूरे जयपुर की पुलिस तलाश रही है। उस महिला ने दुल्हन की मां के पर्स से सिर्फ पंद्रह सैकेंट में ही लाखों रुपए निकाल लिए और फिर वह फरार हो गई। बाद में उसकी तलाश भी की गई लेकिन बात नहीं बनी। 

दूल्हे के साथ रस्में निभाई और तिलक लगाकार किया स्वागत और फिर...
इस पूरे मामले में अब शुक्रवार रात मुरलीपुरा थाने में केस दर्ज कराया गया है। जांच कर रही पुलिस ने बताया कि हरमाड़ा क्षेत्र के रहने वाले रामेवश्वर शर्मा की बेटी की शादी सात दिसम्बर को जयपुर के मुरलीपुरा इलाके में स्थित तंवर मैरिज गार्डन में थी। सात दिसम्बर को बारात करीब साढ़े दस बजे के आसपास मैरिज गार्डन में पहुंची और उसके बाद दूल्हे का नेगचार करने के लिए दुल्हन की मां हेमलता शर्मा वहां पहुंची। उन्होनें दूल्हे के साथ रस्में निभाई और तिलक लगाकार उनका स्वागत किया। इस दौरान हेमलता के नजदीक पीले रंग की साड़ी में एक महिला थी। उसने हेमलता शर्मा के बैग से दो लाख रुपए की गड्डी बैग का चैन खोलकर निकाल ली और वहां से गायब हो गई। उसकी तलाश भी की गई लेकिन पता नहीं चल सका।

शातिर महिला को खोजने निकली पूरे जिले की पुलिस
 दुल्हन के पिता रामेश्वर शर्मा ने पुलिस को बताया कि उन्होनें शादी से संबधित सभी तरह के पेमेंट ऑनलाइन किए थे ताकि कैश का चक्कर ही खत्म हो जाए....। लेकिन शादी के दौरान हलवाई और अन्य खर्च के लिए सिर्फ दो लाख रुपए ही निकाले थे बैंक से, शादी के तुंरत बाद इनमें से ज्यादातर पैसा हलवाई को दिया जाना था। लेकिन यही पैसा चोरी हो गया। पीले रंग के कपड़ों में दिख रही चोर महिला के बारे में पूरे जिले की पुलिस को सूचना दी गई है।

यह भी पढ़ें-शादी वाले घर धमाका: 11 लोग जिंदा जले-दूल्हे के शरीर पर चिपकी शेरवानी, बारात वाली कारों में आईं लाशें

Share this article
click me!