राजस्थान में एक बार फिर गैंगस्टर लॉरेंस ग्रुप की दहशत, सुबह-सुबह धनकुबेर को मारी 5 गोली

सीकर के बाद अब गैंगस्टर लॉरेंस की दहशत हनुमानगढ़ में दिखाई दी। धनकुबेर कारोबारी के यहां बाइक सवार 3 बदमाशों ने पांच गोलियां मारी। गनीमत रही की वारदात में कोई जानहानि नहीं हुई। फायरिंग के बाद मचा हड़कंप। पूरे जिले में आरोपियों की पुलिस ने तलाश शुरू की।

हनुमानगढ़ ( hanumangarh). राजस्थान में गैंगस्टर्स की दहशत कम होने की जगह बढ़ती जा रही है। सीकर में फैली दहशत अभी पूरी तरह से कम नहीं हुई है कि अब हनुमानगढ में बदमाशों की दहशत शुरु हो गई है। हनुमानगढ़ में आज सवेरे यानि 10 दिसंबर के दिन तीन बदमाशों ने एक बड़े कारोबारी और हनुमानगढ़ के धनकुबेर कारोबारी के यहां फायरिंग कर दी। गनीमत रही कि गोली किसी को लगी नहीं नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। पुलिस का मानना है कि यह फायरिंग दहशत फैलाने के लिए गई थी। इस फायरिंग की घटना के बाद से पूरे जिले की पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। पूरा मामला लॉरेंस गैंग से जोड़कर देखा जा रहा है। 

2 करोड़ की रंगदारी मांगी थी लॉरेंस के नाम से, आज फायरिंग कर दी
दरअसल हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ जंक्शन थाना इलाके में धान मंडी है जो जिले की सबसे बड़ी मंडी है। यहां पर आसपास के जिलों के किसान भी अपना धान बेचने आते हैं। इसी मंडी में इंद्र हिसारिया का भी बड़ा कारोबार है। अधिकतर दुकानें उनकी ही हैं और मंडी में उनका बड़ा ऑफिस हैं। उनको धमकाने के लिए आज सवेरे तीन बदमाश करीब नौ बजे मंडी में उनके ऑफिस के बाहर आए और पांच गोलियां दागी। कुछ अपशब्त कहे और उसके बाद वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। कुछ सीसी फुटेज पुलिस ने बरामद किए हैं। 

Latest Videos

वारदात के बाद दहशत में है पूरा परिवार
दरअसल इंद्र हसारिया को करीब दो साल पहले भी लॉरेंस गैंग के तीन बदमाशों ने चौदह कॉल किए थे और उनसे दो करोड रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसके बाद कारोबारी ने पुलिस को सूचना दी तो कुछ सपताह में पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड लिया था। फिलहाल तीनों गंगानगर जिले में जेल में बंद है। इस घटना के बाद अब उन तीनों बदमाशों से भी पूछताछ की तैयारी की जा रही है। लेकिन फायरिंग की इस वारदात के बाद से कारोबारी और उनका परिवार दहशत में है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में गैंगवार को लेकर हुआ बड़ा खुलासाः इस कारण से युवा बनते हैं गैंगस्टर, फिर बेमौत मरते हैं

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short