हरियाणा में हुई दिल दहलाने वाली घटना, सेप्टिक टैंक में एक को बचाने कूदे दो लोग, परिवार के तीनों लोग की हुई मौत

हरियाणा के नूंह में तीन लोगों की मौत से पूरा जिला सहम गया। एक को बचाने के चक्कर में दूसरा कूदा और उसको बचाने में तीसरा सेप्टिक टैंक में। तीनों की हुई दर्दनाक मौत
 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 1, 2022 2:17 PM IST

हरियाणा. नूंह जिले में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई जहां जिले के एक ही परिवार के आठ साल के बच्चे समेत तीन लोगों की एक सेप्टिक टैंक में डूबने से मौत हो गई। हैरान वाली बात यह है कि परिवार वालों ने घटना की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी थी। पुलिस को इस हादसे की जानकारी बुधवार को गांववालों से मिली। जब तक पुलिस कोई कार्यवाही करती तब उन्होने शव की अंतिम क्रिया तक कर दी थी। हालाकि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इस तरह हुई घटना
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना मंगलवार को पुन्हाना प्रखंड के बिछोर गांव की है। जहां एक बालक सेप्टिक टैंक पास खेल रहा था कि अचानक वह उसमें गलती से गिर जाने के बाद लड़के के पिता और एक अन्य व्यक्ति उसे बचाने के लिए उसमें गए। पुलिस ने बताया कि इस घटना में तीनों की मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि दीनू के घर के बाहर 20 फीट गहरा सेप्टिक टैंक बनाया गया था। जिसकी छत नहीं पड़ी थी तो उसे पत्थर से ढक दिया गया था। मंगलवार को उस टंकी के पास दीनू का आठ साल का पोता आरिज खेल रहा था। पुलिस ने कहा कि जब वह टैंक पर चढ़ा तो उस पर ढका पत्थर हट गया और वह टैंक में गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आरिज के पिता सिराजू (30) और सिराजू के भाई सलामू (35) टैंक में चले गए।

Latest Videos

तीनों की मौत फिर भी कंपलेन नहीं
टंकी में बालक को बचाने के लिए कूदे पिता और बड़े पापा बहुत देर तक बाहर नहीं आया तो परिजनों ने शोर मचा दिया। जब तक लोग उनको बचाने के लिए पहुंचे तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि तीनों की दम घुटने से मौत हो गई। गांव वालों और परिवार ने कहा कि एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी इसलिए उनके शवों को दफना दिया गया। हालांकि परिवार ने घटना को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।
 
पुलिस उपाधीक्षक (पुन्हाना) शमशेर सिंह ने कहा कि नूंह में चौंकाने वाली घटना हुई लेकिन परिवार और ग्रामीणों ने पुलिस को इस बारें सूचित नहीं किया। जब उनसे इस बारे में बात की तो उन्होंने मामले को एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए शवों को दफना दिया। फिर भी पुलिस ने कहां कि हम इस मामले की जांच कर रहे है।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील