राजस्थान में भीषण गर्मी से हाहाकार: कई जिलों में हीट वेव अर्लट, सड़कों पर सन्नाटा, मौसम विभाग ने बताई ये वजह

राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर शुरू हो गया है। मार्च-अप्रैल महीने में ही जून के लू वाले थपड़े पड़ने लगे हैं। मौसम विभाग ने दोपहर में घरों से बाहर निकलने के लिए अलर्ट जारी कर रखा है। बीकानेर और श्रीगंगानगर में तो कई सालों कें रिकार्ड तोड़ दिए हैं।

 

 

 

 

सीकर. राजस्थान में गर्मी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। हीट वेव के साथ बढ़ते तापमान ने अंचल में तपन बढ़ा रखी है।  आलम ये है कि बाड़मेर में तो अधिकतम तापमान 45.5 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं, शेखावाटी में तापमान 40 डिग्री के आसपास ठिठका हुआ है। इधर, मौसम विभाग ने प्रदेश में आगे भी हीट वेव के साथ गर्मी का असर बढ़ा हुआ रहने की संभावना जाहिर की है। जिसका असर रविवार को प्रदेश के 11 जिलों मे रहने की संभावना है। 

ये कहता है मौसम विभाग
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार को राजस्थान के 11 जिलों में हीट वेव का असर रहेगा। जिनमें बांसवाड़ा, बूंदी, धौलपुर, डूंगरपुर, झुंझुनंू व टोंक तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, चूरू व जालौर जिले शामिल है। इसी तरह सोमवार को पूर्वी राजस्थान के बांसवाड़ा, डूंगरपुर व पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर जोधपुर जिलों में हीट वेव चल सकती है। इसके बाद हीट वेव का दायरा कुछ कम होगा। 5 व 6 अप्रैल को प्रदेश के बांसवाड़ा, डूंगरपुर, जैसलमेर तथा जोधपुर में ही हीट वेव का असर रहेगा। 

Latest Videos

राजधानी में 22 से 38 डिग्री रहेगा तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार गर्मी का असर फिलहाल जयपुर व इसके आसपास के इलाकों में कम रहेगा। यहां आगामी दिनों में हीट वेव के हालात नहीं रहेंगे। न्यूनतम व अधिकतम तापमान भी 22 से 38 डिग्री तक रहने के आसार हैं। 

दूर तक नहीं बरसात 
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट ने भी प्रदेश में गर्मी का सितम जारी रहने की संभावना जताई है। रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ की तीव्रता और आवृत्ति कम हो रही है और उत्तरी मैदानी इलाकों में कोई मौसम प्रणाली विकसित नहीं हो रही है। बंगाल की खाड़ी या अरब सागर से नमी भी उपलब्ध नहीं है। इसलिए अप्रैल के पहले 10 दिनों तक उत्तर भारत में किसी भी पूर्व मानसून गतिविधि के शुरू होने के लिए परिस्थितियां अनुकूल नहीं हो रही हैं। लिहाजा गर्मी जारी रहेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी