
जयपुर, राजस्थान के करौली शहर में बाइक रैली के दौरान हुई पत्थरबाजी के बाद साम्प्रदायिक हिंसा का मामला अभी ठंडा भी नहीं पड़ा है कि ब्यावर से मॉब लिंचिंग का मामला सामने आया है। जहां भीड़ ने एक बाइक सवार युवक की पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना के बाद से शहर में तनाव की स्थिति बन गई। प्रशासन ने इससे निपटने के लिए फौरन सख्ती के आदेश के बाद भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया है।
लाठी-डंडा और लोहे के सरिए से किया हमला
दरअसल, यह पूरा मामला ब्यावर के दो गुटों के आपसी रंजिश का बताया जा रहा है। रविवार सुबह किसी बात को लेकर आसपास के दो दुकानदारों में बहस हो गई, देखते ही देखते यह कहासुनी मारपीट तक जा पहुंची। इसी बीत एक पक्ष के लोग भारी संख्या में लाठी-डंडा और लोहे के सरिए लेकर पहुंचे और हमला बोल दिया। इस मारपीट में एक युवक की मौत हो गई। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं।
पूरे इलाके को पुलिस ने बनाया छावनी
मामले की जांच कर रहे ASP सुमित मेहरड़ा ने बताया कि इस वक्त शहर में तनाव की स्थिति है। जिसे देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इतना ही नहीं जिस अस्पताल में घायल भर्ती हैं वहां भी पुलिस तैनात है। वहीं बाजार को छावनी बना दिया गया है। ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। साथ ही पीड़ित पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। जिनकी गिरफ्तारियां भी की जा रही हैं।
इस जरा सी बात से शुरू हुआ था विवाद
पुलिस ने जब मामले मी छानबीन की तो बता चला कि मृतक सब्जी का व्यापार करता था और उसकी ब्यावर में उदयपुर रोड स्थित सब्जी की दुकान है। सुबह उसके बेटे की बाइक दुकान के सामने खड़ी थी। इसी दौरान पास वाले दुकानदार की जीप आई और उसकी बाइक से टकरा गई। बस इसी जरा सी बात पर दोनों के बीच विवाद शुरु हो गया। जो देखते ही देखते मारपीट तक जा पहुंचा। इसी दौरान बाइक वाले युवक की इस लड़ाई में मौत हो गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।