राजस्थान में दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में बन सकती है बाढ़ की स्थिति

सोमवार और मंगलवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश का येलो औऱ ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।  पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में जमकर बारिश होगी। बाढ़ के हालत बन सकते हैं।  

जयपुर. राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर अभी थमने वाला नहीं है। आगे भी पूर्वी व पश्चिमी राजस्थान में बारिश जमकर बरसेगी। जिससे आगे भी कई इलाके जलमग्न होंगे। इस संबंध में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। आगामी दो दिन के लिए ही मौसम विज्ञान केंद्र ने  कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश का येलो व ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत सोमवार और मंगलवार को अजमेर, भरतपुर, जयपुर, कोटा व उदयपुर संभाग में अनेक स्थानों पर जबकि बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं बारिश होगी। जो हल्की तो कहीं भारी से अति भारी गति से बरसने की संभावना है।

सोमवार को येलो, मंगलवार को ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर दो दिनों तक येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के अनुसार आज प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, चित्तौडगढ़, डूंगरपुर, झालावाड़ , प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही व उदयपुर जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी बरसात हो सकती है। इसी तरह रिपोर्ट में मंगलवार के लिए पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, धौलपुर व जयपुर जिलों में भारी बरसात का येलो अलर्ट तथा टोंक, सवाई माधोपुर, कोटा, करौली, झालावाड़, दौसा, बूंदी व बारां जिलों में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ भारी से अति भारी बरसात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

Latest Videos

रविवार को यहां बरसे मेघ
इससे पहले राजस्थान में रविवार को भी हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज हुई। जो अजमेर, चित्तौडगढ़़, सीकर, कोटा, जैसलमेर, जोधपुर,  बीकानेर, गंगानगर, बूंदी, संगरिया, हनुमानगढ़ व सिरोही सहित कई जिलों में दर्ज हुई।

धौलपुर सबसे गर्म
मानसून की बरसात के बीच गर्मी की बात करें तो पूर्वी राजस्थान का धौलपुर जिला सबसे गर्म रहा। जहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री दर्ज हुआ। जबकि पश्चिमी राजस्थान में सबसे गर्म जिला बीकानेर रहा। जहां अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री दर्ज हुआ।

इसे भी पढ़ें- कर्नाटक के बाद अब राजस्थान में हिजाब पर विवाद: नीट एग्जाम देने आईं मुस्लिम लड़कियों को परीक्षा देने से रोका... 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts