
जयपुर. प्रदेश में बीते 3 दिनों से मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। ऐसे में प्रदेश के कई इलाकों में लगातार बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश के चलते राजस्थान के रेगिस्तान माने जाने वाले इलाके जैसलमेर और जोधपुर के आसपास के क्षेत्र में भी जलभराव जैसी स्थिति देखने को मिली है। वही टोंक,बूंदी, झालावाड़ और कोटा जैसे नदियों और बांधों वाले इलाकों में बारिश के चलते हालात जबरदस्त बने हुए हैं।
हाल ही में जैसलमेर के नजदीक बैरवा गांव मे बरसाती नाले में एक बाइक बह गई। बाइक सवार दोनों युवकों को आसपास के लोगों ने बचा लिया। वहीं बाइक को भी 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल लिया गया। इस बार टोंक जिले के पीपलू क्षेत्र में भी एक ऐसी ही घटना देखने को मिली। यहां सरोहरा नदी में एक 7-8 टन वजनी डंपर और एक बाइक पलट गई। दोनों वाहनों पर सवार लोग भी पानी में चले गए।
बहाव तेज होने के चलते दम पर सवार तीन व्यक्ति और बाइक चालक तेज बहाव में आगे तक चले गए। जिन्हें ग्रामीणों और आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। वहीं देर शाम तक दोनों वाहनों को भी नदी से बाहर निकाल लिया गया है। जानकारी के मुताबिक की एक डंपर टोंक से क्षेत्र की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सरोहरा नदी के किनारे अचानक वह पलट कर नदी की तरफ झुक गया। ट्रक के पीछे होने के कारण अचानक बाइक भी नदी में जा गिरी।
जिसके बाद डंपर में सवार तीन लोग और बाइक सवार एक युवक भी पानी में करीब 50 फीट तक आगे चले गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया। घटना के बाद दोनों वाहनों को भी पानी से निकाल लिया गया है। वाहनों के पास में पानी चले जाने के चलते लाखों का नुकसान हुआ है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मॉनसून पूरे राजस्थान में एक्टिव हो चुका है। जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर जिलों में लगातार तेज बारिश का दौर बना हुआ है। बारिश का यह दौर 13 जुलाई तक जारी रहेगा। इसके बाद एक बार कुछ दिनों तक बारिश का दौर में कमी आएगी।
इसे भी पढ़ें- Weather Report: राजस्थान के 13 जिलों में भारी बारिश, कई जगहों पर ऑरेंज अलर्ट
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।