भारी बारिश से पानी-पानी हुआ राजस्थान...बिगड़े हालात-बुलानी पड़ी सेना, घरों में घुसा पानी तो छत पर बैठना पड़ा

मध्य प्रदेश की तरह राजस्थान में भी भारी बारिश हो रही है।  हर तर दिख रहे बारिश से कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। आलम यह है कि लोगों को बाहर निकालने के लिए सेना बुलाई गई है। लगातार हो रही बारिश ने जन जीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है

Asianet News Hindi | Published : Aug 23, 2022 1:25 PM IST / Updated: Aug 23 2022, 08:12 PM IST

बांरा. राजस्थान में लगातार बारिश से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राजस्थान के कई जिलों में सेना को मदद के लिए बुलाया जा चुका है। अब तीसरे चरण की बारिश में फिर से सेना को याद किया गया है। इस बार बारां जिले में सेना को मदद के लिए बुलाया गया है। सेना की टुकड़ी जल्द ही बांरा जिले में पहंचने वाली है। दरअसल ग्रामीण इलाके में फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए सेना की मदद ली जानी है। लगातार बारिश के चलते ग्रामीण इलाका शहरी क्षेत्र से कटता जा रहा है। पानी की आवक ज्यादा होने से पार्वती नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित मेहर, गोडिया चार, अरन्या, चौकी, बटावदा पार, नीमथूर समेत दस से भी ज्यादा गवों में हालात खराब हो गए। उनकी मदद की तैयारी की जा रही है। गांवों में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की भी प्लानिंग की जा रही है। 
 
छबड़ा में फंस गए गांव वाले, मदद के लिए छत पर बैठे रहे
बांरा जिले में लगातार बारिश के चलते छबड़ा क्षेत्र में पार्वती व छीपाबड़ौद क्षेत्र में जोरदार उफान के साथ नदी बहने लगी तो आसपास के गांवों में हडकंप मच गया। देखते ही देखते नदी का वेग इतना आ गया कि कच्ची पुलिया उसमें डूब गई और गांवों से संपर्क टूट गया। छबड़ा क्षेत्र के दस से भी ज्यादा गावों में पार्वती नदी का पानी घुस गया। इस कारण करीब पांच सौ लोग पानी में फंस गए। इन लोगों का निकालने के लिए अब सेना को बुलाया गया है। साथ ही एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों को मदद के लिए अलर्ट मोड पर रखा गया है। 

हालात जानने गए कलेक्टर, मौके तक नहीं पहुंच सके
सुबह करीब दस बजे बारां से रवाना हुए जिला कलक्टर नरेन्द्र गुप्ता व एसपी कल्याणमल मीना कवाई के निकट अंधेरी नदी की पुलिया को भी पार नहीं कर सके। पुलिया पर तीन से चार फीट पानी बह रहा था। वे छबड़ा जाने के लिए निकले थे लेकिन वहां तक पहुंच नहीं सके। बाद में ग्रामीणों से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उसमें भी सफल नहीं हो सके।

Latest Videos


यह भी पढ़ें-4 दिन पहले खुद को अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाली मंत्री की बेटी ने आज ऐसा किया जिसकी उम्मीद नहीं थी

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले