सीकर में भारी बारिश के बीच युवक के इस काम से मच गया बवाल, तीन घंटे तक परेशान रहा प्रशासन

लोगों ने नगर परिषद आयुक्त से पानी निकासी के कार्य को लेकर लिखित में आश्वासन मांगा।  20 दिन में बरसाती पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा। सीकर में भारी बारिश हो रही है। 

सीकर. राजस्थान में बरसात जमकर बरस रही है। इस बीच सीकर शहर में नवलगढ़ रोड पर पानी भराव की  समस्या नासूर बन गई है। हल्की सी बरसात में रोड पर पानी भराव से  घरों व दुकानों में पानी भरने के साथ आवागमन व व्यापार पूरी तरह ठप्प हो जाता है। शनिवार शाम को हुई बरसात से भी ऐसा हुआ। जहां बरसात आने पर पहले से भरे जल का स्तर और बढ़ गया। जिसे देख एक युवक एक मोबाइल टावर पर चढ़ गया।  करीब सात बजे टावर पर चढऩे की सूचना पर प्रशासन के हाथ- पांव फूल गए। तीन घंटे तक प्रशासन की टीम उसे नीचे उतारने के लिए उसका मान- मनोवल करती रही।

बाद में नगर परिषद आयुक्त ने 20 दिन में समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर वह नीचे उतरा। इस दौरान एसडीएम गरिमा लाटा, नगर परिषद आयुक्त श्रवण विश्नोई, डीवाईएसपी वीरेन्द्र कुमार शर्मा, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां, नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष अशोक चौधरी सहित भारी संख्या में लोगों का मजमा वहां लग गया।

Latest Videos

बरसात के दौरान ही कर दी चढ़ाई
सीकर शहर में शाम को तेज बरसात हुई। इसी के साथ नवलगढ़ रोड पर स्थित राम नगर निवासी हरिराम मील का जल भराव देख आक्रोश बढ़ गया। वह बारिश के बीच ही मोबाइल के टावर पर चढ़कर  आक्रोश जताने लगा। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में सूचना पर प्रशासन की टीम पहुंची।

ऊपर से बताता रहा समस्या, तीन घंटे फूली रही सांसे
हरिराम नटावर के ऊपर से ही अपनी समस्या चिल्लाकर बता रहा था। वह कहता रहा कि बरसाती पानी भराव की समस्या से पूरी कॉलोनी परेशान है। जिसे हल करने के लिए सरकारें 13 करोड़ रुपए स्वीकृत होने की बात तो कह रही है लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ। जिससे स्थानीय लोगों, व्यापारियों व शिक्षण संस्थानों का काम बंद हो गया है।  इस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने माइक लगाकर हरिराम को समझाने का प्रयास किया। पर बार बार की समझाइश के बाद भी वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। 

क्षेत्र के लोग भी हरिराम के समर्थन में खड़े हो गए। लोगों ने नगर परिषद आयुक्त से पानी निकासी के कार्य को लेकर लिखित में आश्वासन मांगा। इस पर आयुक्त ने कहा कि जगमालपुरा के लोगों से इस संबंध में पानी निकासी को लेकर बात चल रही है। इसके बाद भी जब लोग नहीं माने तो उन्होंने 20 दिन में बरसाती पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण शुरू करवाने का आश्वासन देकर उसे नीचे उतारा।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान में जमकर होगी बारिश, 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अपने जिले का मानसून अपडेट्स

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina