राजस्थान के रेगिस्तान में कल बारिश : 5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है पारा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

एक तरफ जहां पूरे देश कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है, वहीं दूसरी ओर राजस्थान में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते कई जगह तो  तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच सकता है।  

जयपुर. राजस्थान में सर्दी के मौसम में मॉनसून की तरह आए दिन बारिश हो रही है। 2 दिन पहले राज्य के कई इलाकों में हुई हल्की बारिश के बाद अब एक बार फिर राजस्थान में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। यह बारिश राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके बीकानेर में होगी।  हालांकि बारिश हल्की ही होगी। लेकिन बारिश के बाद एक बार फिर राजस्थान में तेज सर्दी का असर बढ़ जाएगा। ऐसे में यहां तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच सकता है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो अगले 3 से 4 दिन राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर रहेगा।

इन जिलों में 3 डिग्री से नीचे जा सकता है तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक राजस्थान के सभी जिलों में आगामी 1 सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके जैसे चूरू झुंझुनू सीकर समेत करीब 7 जिलों में तापमान में दो से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है। वही पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीकानेर में कल कई स्थानों पर हल्की बारिश होने  की संभावना है। वहीं जम्मू कश्मीर और लद्दाख जैसे इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर भी राजस्थान में शुरू हो चुका है। यहां रात के साथ दिन के तापमान में भी कमी आ रही है। अब बारिश के बाद एक बार फिर मौसम में नमी बढ़ेगी और इससे तापमान में गिरावट आने के साथ ही तेज सर्दी का असर भी शुरू होगा।

Latest Videos

 घने कोहरे और ओस जैसे हालात देखने को मिलेंगे
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक अब बारिश के बाद राजस्थान के सभी इलाकों में तापमान में गिरावट का दौर भी शुरू हो जाएगा। इसी बीच यदि कोई पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होता है तो बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश होने के बाद नमी होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। साथ ही राजस्थान में नवंबर अंत या दिसंबर के पहले वीक में घने कोहरे और ओस जैसे हालात देखने को मिलेंगे। इस मौसम का असर फरवरी तक भी रह सकता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल