
जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में भीषण बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कें नदियां में तब्दील हो गई हैं। वहीं, लोगों के घरों में पानी भर गया है। सोमवार से हो रही तेज बरसात मंगलवार को भी जारी है। सड़कों पर पानी भरने के कारण सड़के किनारे खड़े कई वाहन बह गए हैं। जोधपुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक अपनी बाइक को तेज पानी के बहाव से बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसकी गाड़ी कागज के नाव की तरह पानी में बह गई।
क्या है वीडियो में
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कॉलोनी की सड़क में पानी का बहाव इतना तेज है जैसे मानो नदी बह रही हो। इस दौरान एक युवक अपनी बाइक को बचाने की कोशिश करता है। थोड़ी देर तक वह तेज बहाव में अपनी गाड़ी को संभाल के रख पाता है लेकिन उसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है। जिसके बाद वो अफनी गाड़ी समेत बहने लगता है। हालांकि वहा मौजूद एक दूसरा व्यक्ति उसे बचा लेता है लेकिन उसकी गाड़ी बह जाती है।
लोगों के चीखने की आवाज
यहां मौजूद लोगों के चीखने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 27 जुलाई तक जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मंगलवार को राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर में कई सड़कों में पानी भरने के बाद आवाजही बंद हो गई है।
कलेक्टर ने घोषित की छुट्टी
वहीं, जोधपुर कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। मदद के लिए कई क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। शहरी इलाके में भारी बारिश के ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं।
यहां पर देखें वीडियो
इसे भी पढ़ें- जोधपुर में आया ऐसा जल प्रलय! लोग देखते रह गए और डूब गई गाड़ियां, बह गई कारें, वीडियो में देखिए तबाही का मंजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।