लोग चिल्लाते रहे,बारिश के कहर में फंसा युवक चीखता रहा, VIDEO में देखिए जोधपुर में कैसे पानी में तैरने लगी बाइक

राजस्थान के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर में सोमवार से हो रही लगातार बारिश के कारण यहां लोगों के घरों में पानी भर गया है। पानी में कई गाड़ियां भी बह गई हैं। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 26, 2022 8:36 AM IST

जोधपुर. राजस्थान के जोधपुर में भीषण बारिश हो रही है। बारिश के कारण सड़कें नदियां में तब्दील हो गई हैं। वहीं, लोगों के घरों में पानी भर गया है। सोमवार से हो रही तेज बरसात मंगलवार को भी जारी है। सड़कों पर पानी भरने के कारण सड़के किनारे खड़े कई वाहन बह गए हैं। जोधपुर का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक युवक अपनी बाइक को तेज पानी के बहाव से बचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसकी गाड़ी कागज के नाव की तरह पानी में बह गई। 

क्या है वीडियो में
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक कॉलोनी की सड़क में पानी का बहाव इतना तेज है जैसे मानो नदी बह रही हो। इस दौरान एक युवक अपनी बाइक को बचाने की कोशिश करता है। थोड़ी देर तक वह तेज बहाव में अपनी गाड़ी को संभाल के रख पाता है लेकिन उसके बाद उसका बैलेंस बिगड़ जाता है। जिसके बाद वो अफनी गाड़ी समेत बहने लगता है। हालांकि वहा मौजूद एक दूसरा व्यक्ति उसे बचा लेता है लेकिन उसकी गाड़ी बह जाती है। 

Latest Videos

लोगों के चीखने की आवाज
यहां मौजूद लोगों के चीखने की आवाजें भी सुनाई दे रही हैं। बता दें कि राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में 27 जुलाई तक जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, मंगलवार को राज्य के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर में कई सड़कों में पानी भरने के बाद आवाजही बंद हो गई है। 

कलेक्टर ने घोषित की छुट्टी
वहीं, जोधपुर कलेक्टर ने सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी है। मदद के लिए कई क्षेत्रों में एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है। शहरी इलाके में भारी बारिश के ज्यादातर सड़कें जलमग्न हो गई हैं।

यहां पर देखें वीडियो

  

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में आया ऐसा जल प्रलय! लोग देखते रह गए और डूब गई गाड़ियां, बह गई कारें, वीडियो में देखिए तबाही का मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
RSS और BJP की चुप्पी! संजय सिंह ने फिर से दोहराए Arvind Kejriwal के पूछे 5 सवाल
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee