Dev Gurjar Kota: कोटा में बवाल, भीड़ ने बसें फूंकीं, पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां

सोमवार शाम गैंगवार में हिस्ट्रीशीटर डॉन देवा गुर्जर की हत्या के बाद अब कोटा में जगह-जगह भीड़ ने बवाल मचाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह आगजनी करते हुए तोड़फोड़ की जा रही है। मामले से निपटने के लिए पुलिस पहुंची तो लोगों ने जवानों पर भी पत्थरबाजी की।

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2022 6:34 AM IST / Updated: Apr 06 2022, 03:35 PM IST

कोटा (राजस्थान). देवा गुर्जर के हत्याकांड के बाद अब कोटा जलने लगा है। आगजनी शुरु हो गई है और इस आगजनी के बाद अब भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस भी हरकत में आ गई है। भीड़ को काबू करने के लिए अफसरों से मिले निर्देश के बाद अब पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी हैं और भीड़ को तितर बितर किया है। अचानक पुलिस के गुस्से के बाद भीड़ भी बेकाबू हो गई और पलिस वालों पर फिर से पत्थर बरसाए हैं। कुछ पुलिसकर्मी भी घायल होने की बात सामने आ रही है। इस पूरे बवाल के बाद अब सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। 

पुलिस कर रही है शांति बनाए रखने की अपील
देवा की हत्या के बाद अब परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। शव कोटा जिले के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। शव को उठाने से परिजनों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि जब तक पुलिस सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी शव नहीं उठाया जाएगा। उधर परिजनों के इस फैसले से अब पुलिस महकमे में खलबची मच गई है। दरअसल देवा गुर्जरए गुर्जर समाज में भी अच्छी पैंठ रखता था और अब समाज से जुड़े युवा और उसके अन्य परिचित अस्पताल मे जमा होने लगे हैं। दोपहर तक यहां बवाल कट सकता है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-कोटा के देवा गुर्जर का टशन: 2 पत्नियों को साथ लेकर घूमता था,दोनों के लिए परमेश्वर था वो, यूं मनाती थीं करवाचौथ

कोटा, समेत आसपास के शहरों में छापेमारी जारी, शव मोर्चरी में 
देवा की हत्या के बाद अब परिजनों ने शव उठाने से इंकार कर दिया है। शव कोटा जिले के राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखा हुआ है। शव को उठाने से परिजनों ने यह कहते हुए इंकार कर दिया है कि जब तक पुलिस सभी हत्यारों को गिरफ्तार नहीं करेगी शव नहीं उठाया जाएगा। उधर परिजनों के इस फैसले से अब पुलिस महकमे में खलबची मच गई है। दरअसल देवा गुर्जर, गुर्जर समाज में भी अच्छी पैंठ रखता था और अब समाज से जुड़े युवा और उसके अन्य परिचित अस्पताल मे जमा होने लगे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही देवा गुर्जर को कोटा में दस लाख रुपए की रंगदारी देने की धमकी मिली थी। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने के बारे मंे भी कहा गया था।

इसे भी पढ़ें-देवा गुर्जर हत्याकांड: राजस्थान पुलिस को 15 हत्यारों की तलाश, अब तक तीन हिरासत में,कोटा-चित्तौडगढ़ में छापेमारी

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! 53 दवाइयां क्वालिटी टेस्ट में फेल, एक तो है Paracetamol
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
दशहरा, करवा चौथ और दिवाली की डेट, अक्टूबर 2024 में कब, कौन-सा त्योहार? #Shorts
Bengaluru Mahalaxmi केस का क्या है ओडिशा कनेक्शन? नए एंगल ने पलट दी थ्योरी
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP