
राजसमंद. राजस्थान के राजसमंद में शुक्रवार को एक भीषण एक्सीडेंट हो गया। देसूरी-पाली हाईवे पर एसिड से भरा टैंकर बेकाबू होकर एक कार पर पलट गया। वैन ओवरटेक कर रही थी, तभी टैंकर बेकाबू होकर सड़क किनारे के पत्थरों से टकराकर पलट गया। पुलिस ने बताया कि वैन पर एसिड गिरने से शव बुरी तरह जल गए थे। मरने वाले भीलवाड़ा के शाहपुरा के रहने वाले थे। वे पाली से वापस लौट रहे थे। क्रेन की मदद से शवों को वैन से निकाला जा सका। बताते हैं कि भीषण एक्सीडेंट के बावजूद एक मासूम बच्ची सुरक्षित बच गई।
सड़क पर फैला एसिड...
एक्सीडेंट के बाद टैंकर से एसिड रिसकर सड़क पर फैल गया था। इससे ट्रैफिक रोकना पड़ा और हाईवे पर लंबा जाम लगा गया। टैंकर चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रहा था। हादसे की जानकारी लगते ही कुंभलगढ़ डीएसपी नरपतसिंह, चारभुजा थाना प्रभारी भरतसिंह, केलवा थाना प्रभारी भगवानलाल घटनास्थल पर पहुंच गए थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों को बाहर निकलवाया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।