
जयपुर. 2015 बैच की टॉपर आईएएस अफसर टीना डाबी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं। कुछ दिन पहले ही वह राजस्थान के जैसलमेर की जिला कलेक्टर बन गई हैं। उन्होंने पिछले महीने ही यहां कार्यभार संभाला था। इसके लेकर फैंस उनको लगातार नई जिम्मेदारी की बधाई दे रहे हैं। टीना डाबी के इंस्टाग्राम पर 16 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, उन्होंने अपने इन्हीं फैंस से एक सवाल पूछा है, जिसका उन्हें मजेदार जवाब भी मिल रहा है।
यूजर्स ने उनके पोस्ट पर मजेदार जवाब दिए
दरअसल, टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर खुद की तस्वीरों के बजाय जैसलमेर की खूबसूरती की फोटोज शेयर की हैं। इन खूबसूरत फोटोज को शेयर करते हुए यूजर्स से पूछा- कौन यकीन करेगा कि यह रेगिस्तान है? इस सवाल का जवाब देते हुए उनके यूजर्स ने उनके पोस्ट पर मजेदार जवाब दिए।
मॉनसून में नई चमक बिखेरते दिखा जैसलमेर
टीना डाबी ने जैसलमेर जिन तस्वीरों को शेयर की हैं, वो मॉनसून में नई चमक बिखेरते प्राचीन शहर की सुंदरता दिखा रही हैं। पिछले महीने में रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद जिले के कई हिस्से बेहद खूबसूरत दिखने लगे। जैसलमेर में जुलाई में 61.8 मिमी वर्षा की सामान्य वर्षा के मुकाबले 166.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो कि पिछले 66 सालों में सबसे ज्यादा है।
एक यूजर ने टीना डाबी को दिया गजब जवाब
चंद्रकला नाम की यूजर ने टीना डाबी के सवाल का जवाब देते हुए लिखा- बिल्कुल सही मैडम! जब से आपने जैसलमेर में नया पद संभाला है तभई से बारिश यहां रिकॉर्ड तोड़ हो रही है। आगे कहा-हम भी यही बात कर रहे थे कि टीना मैम बुक्स के फैक्ट पर विश्वास करना छोड़ देंगी. क्योंकि आपने तो जैसलमेर के बारे में इसका उल्टा ही पढ़ा होगा.... थैंक्यू मैडम जी। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- मजाकिया अंदाज में लिखा कि मैडम क्लाइमेट चेंज कहते हैं इसे। तो तीसरे यूजर ने टीना डाबी की फोटोग्राफी की तारीफ करते हुए लिखा कि वाह क्या फोटोग्राफी है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।