राजस्थान चुनाव में BJP प्रत्याशी को मिला सिर्फ एक वोट, घरवाले भी चाहकर नहीं दे सके..ये रही इसकी वजह

बीदासर नगर पालिका के वार्ड 16 से  भाजपा प्रत्याशी धमेंद्र को महज एक वोट मिला है। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार युनूस खान ने को 401 वोट मिले हैं। वहीं मजेदार बात यह कि भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा वोट यहां पर नोटा को मिल गए।

Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2021 10:33 AM IST / Updated: Feb 01 2021, 04:04 PM IST


जयपुर. राजस्थान के 20 जिलों के 90 नगर निकायों के चुनाव संपन्न हो गए। अब इन चुनावों के परिणाम भी सामने आ गए हैं। इसी बीच एक रोचक परिणाम सामने आया है, जिसकी हर कोई चर्चा कर रहा है। जहां चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र की बीदासर नगरपालिका में बीजेपी (BJP) के प्रत्याशी सिर्फ एक वोट ही मिला है। यानि उसके घरवालों ने ही उसे अपना वोट नहीं दिया।

भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा वोट नोटा को मिले
दरअसल, बीदासर नगर पालिका के वार्ड 16 से  भाजपा प्रत्याशी  धमेंद्र को महज एक वोट मिला है। जबकि यहां से जीतने वाले कांग्रेस उम्मीदवार युनूस खान ने को 401 वोट मिले हैं। वहीं मजेदार बात यह रही कि भाजपा प्रत्याशी से ज्यादा तो तीन वोट यहां पर नोटा को मिल गए।

Latest Videos

परिवार के लोग चाहकर भी नहीं दे सके वोट
बता दें कि धमेंद्र वार्ड 6 का रहने वाला है, लेकिन उसने 16 वार्ड से यह चुनाव लड़ा था। जिसके चलते दूसरे वार्ड में रहने वाले उसके परिवार का कोई सदस्य चाहकर भी धर्मेंद्र को वोट नहीं डाल सका। जिसके चलते  धर्मेंद्र को सिर्फ अपना ही एक वोट मिला।य़

इस वजह से भी बीजेपी उम्मीदवार को मिला एक वोट
 बताया जा रहा है कि बीदासर के वार्ड नंबर 16 के रहने वाले लोग और कांग्रेस कार्यकर्ता यूनुस को निर्विरोध पार्षद बनाना चाहते थे। लेकिन वार्ड नंबर 6 का धर्मेंद्र बीजेपी से टिकट लेकर चुनाव मैदान में आ गया। ऐसे में यहां के लोगों ने ठान लिया कि वह अपने ही वार्ड के मेंबर को ही जिताएंगे। जिसके चलत सभी पार्टियों के लोग एक तरफ हो गए और धर्मेन्द्र को हार का सामना करना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut