
जयपुर. देश के होम मिनिस्टर अमित शाह आज जयपुर पहुंचे। सवेरे 10:30 बजे अमित शाह जयपुर पहुंचे और उनका स्वागत मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़े शाही अंदाज में किया। शाह आज जयपुर में दो बड़े कार्यक्रमों में शामिल होने आए थे। आइए आपको इन 10 बिंदुओं से बताते हैं कि उन कार्यक्रमों में क्या क्या रहा ....
1 - सवेरे शाह को जयपुर एयरपोर्ट से होटल रामबाग के लिए लाया गया उसके बाद 11:00 बजे रामबाग में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक शुरू हुई ।
2 - पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इस बैठक में शामिल होना था लेकिन वे नहीं आए।
3 - 25 साल के बाद हो रही इस बैठक का मुख्य एजेंडा पुलिस मॉडर्न आई जेशन, आतंकवाद, आपसी राज्यों का सीमा विवाद , पानी विवाद एवं देश में बेहद तेजी से बढ़ रहा साइबर अपराध रहा।
4 - इस बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर , जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की जगह कैबिनेट मिनिस्टर समेत अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।
5 - सुबह 11:15 बजे से लेकर दोपहर में करीब 2:00 बजे तक अलग-अलग सेक्शन में यह बैठक रामबाग होटल में आयोजित की गई । सबसे लंबी स्पीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रही।
6 - इस बैठक के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भाजपा के राजस्थान मुख्यालय पहुंचे और वहां भाजपा के दिग्गज नेताओं से करीब एक घंटा चर्चा की।
7 - अपनी स्पीच को खत्म करने से पहले अमित शाह ने प्रदेश की और देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जिम्मेदार लोगों को एक साथ काम करने के लिए कहा । आतंकवाद को बड़ा मुद्दा माना गया।
8- इस बैठक के बाद जब भाजपा मुख्यालय में बैठक चली। भाजपा मुख्यालय की बैठक को खत्म करने की 1 घंटे के बाद शाह जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। भाजपा के दिग्गज नेता उनके साथ रहे ।
9- जब वह भाजपा मुख्यालय से निकल रहे थे तो उनके पास सबसे आगे भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और भाजपा के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया दिखाई दिए। इससे नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग कयास लगाना शुरू कर दिया ।
10 - सवेरे करीब 10:00 बजे जयपुर में एंट्री करने के बाद शाम करीब 6:00 बजे बाद अमित शाह जयपुर से रवाना हो गए ।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।