राजस्थान में नाले में पानी की की जगह बहने लगा देसी घी: लूटने के लिए लोगों में मची होड़,जानिए क्या है मामला

राजस्थान के सिरोही जिलें में शनिवार 9 जुलाई को अजीब सड़क हादसा हुआ। जहां घी से भरा एक टैंकर पलट गया, जिससे उसमें भरा घी निकल कर बाहर आने लगा। जिसे लूटने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। लोग बाल्टी, जग, केतली में घी भरकर ले गए।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 9, 2022 12:08 PM IST / Updated: Jul 09 2022, 05:42 PM IST

सिरोही. आमतौर पर एक्सीडेंट के दौरान कई बार सड़क पर हम कुछ लिक्विड मटेरियल जा रहे ट्रक से लीक होने की खबर सुनते है, जिसमें पेट्रोल, डीजल,फूड ऑयल लीक हो जाते हैं। लेकिन इस बार ऐसा ही एक घटनाक्रम घी ले जा रहे टैंकर के साथ हुआ है। दरअसल राजस्थान में घी से भरकर जा रहा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे टैंकर का आगे का हिस्सा अलग होकर एक खेत में गिर गया। वही टैंकर का पिछला हिस्सा सड़क के बीच डिवाइडर पर पलट गया। जिससे कि टैंकर में से घी लीक होकर डिवाइडर के बीच बने नाले में गिरना शुरू हो गया। जैसे ही आसपास के लोगों को इसकी सूचना मिली। मौके पर सैंकड़ों लोग बाल्टी,केतली लेकर पहुंच गए।

यह है मामला

दरअसल मामला सिरोही जिले के सरूपगंज का है। यहां घी से भरा एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। जिसके बाद टैंकर से घी लीक होना शुरू हुआ जो सड़क के बीच बने नाले में गिरना शुरू हो गया। जब इस बात का पता सरूपगंज के आसपास के ग्रामीणों को लगा तो वह मौके पर केतली बाल्टी लेकर पहुंच गए। और वहां से भी को बाल्टी में डालना शुरू कर दिया। आम जनों के एक साथ इकट्ठा होने पर एक बार ट्रैफिक भी जाम हो गया। जिस पर करीब 30 मिनट बाद काबू पाया गया।

भीड़ हटाने पुलिस को आना पड़ा

नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम होने पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मियों ने मौके से लोगों को हटवाया। घटना में टैंकर चालक के हल्की चोटें आई हैं। फिलहाल टैंकर को सड़क किनारे खड़ा करवाया गया है। पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी हुई है। टैंकर चालक के मुताबिक घटना के बाद ग्रामीण करीब 4 से ₹5 लाख का घी अपने साथ इकट्ठा कर ले गए।

राहत की बात यह रही कि जिस दौरान हादसा हुआ उस दौरान टैंकर में आग नहीं लगी। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।+

यह भी पढ़े- राजस्थान में मंगल हुआ अमंगल, एक साथ 4 दोस्तों की मौत...इस हाल में मिली डेडबॉडी की कांप जाए कलेजा

Share this article
click me!

Latest Videos

Kathua Terrorist Attack: फिर हुआ आतंकी हमला, सेना की गाड़ियों को बनाया निशाना, कितने जवान शहीद?
Kulgam Encounter: कश्मीर में आतंकी कैसे बनाते हैं सीक्रेट बंकर, अलमारी में बना ठिकाना
BMW Hit and Run Case: शिवसेना नेता को राहत, 4 दिन की न्यायिक हिरासत के आदेश के थोड़ी देर बाद जमानत ?
बाबा का चमत्कार, 40 पुलिसवालों के जिम्मे 2.5 लाख लोग, हाथरस हादसे की इनसाइड स्टोरी
Gold Prices: सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट, चांदी ने फिर भरी उड़ान, जानिए क्या है नया रेट|Silver