
कोटा. राजस्थान में चोर हाईटेक होने लगे हैं। वारदात को अंजाम देने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। बीती रात ऐसी ही एक वारदात कोटा इलाके में हुई। जहां शुक्रवार 8 जुलाई की देर रात चोरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए एक सायरन लगी एंबुलेंस को काम में लिया। चोरों ने मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर नगदी और कुछ मेडिकल किट चुरा ली है। जिस दौरान यह वारदात हुई उस समय सड़क पर भी कुछ लोग मौजूद थे। लेकिन एंबुलेंस को देख उन्होंने भी बात पर ज्यादा गौर नहीं किया। चोरी की यह घटना मेडिकल स्टोर पर लगे कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
दरअसल कोटा शहर में मेडिकल कॉलेज के सामने अनूप मेडिकल स्टोर एंड सर्जिकल हाउस के नाम से दुकान है। दुकान मालिक और उनका पूरा परिवार दुकान के ऊपर ही रहता है। दुकान मालिक अनूप ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने से पता चला है कि सुबह 4:00 बजे के करीब चोर एक वैन गाड़ी में आए। और कुछ मिनटों में ही वारदात को अंजाम दे दिया। अनूप ने बताया कि सबसे पहले एक बदमाश उतरा जिसने दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुसकर दुकान के गल्ले में रखे 5 हजार की नगदी और ग्लूकोमीटर मशीन चुरा ली। सुबह जब दुकान मालिक अपनी दुकान पर आए तो उन्हें पूरी घटना का पता चला। जिसके बाद उन्होंने दुकान में लगे CCTV कैमरों की फुटेज चैक की। जिसमें पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। फिलहाल अनूप में मामले में पुलिस में शिकायत दी है।
इस तरह दिया घटना को अंजाम
सीसीटीवी फुटेज में सामने आया कि चोर एक सायरन लगी गाड़ी में सवार होकर आए। जिन्होंने कुछ देर तो पहले दुकान के बाहर गाड़ी में बैठकर ही निगरानी की। इसके बाद तीन चार चोर गाड़ी में से उतरे। जिन्होंने पहले तो ताला तोड़ा। इसके बाद एक चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर दुकान में घुस गया और पूरी वारदात को अंजाम दिया। चोर ने दुकान में जैसे ही घुसने की कोशिश की। उसी समय दुकान में लगा अलार्म बजा। ऐसे में चोर एक बार तो पीछे हट गया। लेकिन सायरन बजने के बाद भी चोर ने तेजी से करीब 4 मिनट में ही पूरी वारदात को अंजाम दे दिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: जयपुर से चोरी हो गए 7 करोड़ के डायमंड, फिल्मी स्टाइल में हुई पूरी वारदात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।