
जयपुर/पटना. बिहार में शराबबंदी की खबरें रोजाना आती रहती हैं। जहां लोग नीतीश सरकार पर तंज कसते हैं कि कहने को तो प्रदेश में शराब बंद कर दी है, लेकिन अभी भी रोजाना कई लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो रही हैं। इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की टीम शराबबंदी पर रिसर्च के लिए बिहार पहुंची है। जिसके बाद से कयास लगने लगे हैं कि अब राजस्थान में भी शराब बैन हो सकती है।
राजस्थान की टीम ने सीएम नीतीश कुमार से की चर्चा
दरअसल, मंगलवार को राजस्थान की चार सदस्यीय टीम शराबबंदी पर अध्ययन करने बिहार पहुंची है। इस प्रतिनिधिमंडल ने बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। साथ ही राज्य में लागू पूर्ण शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन के अध्ययन को लेकर सीएम से चर्चा की। उन्होंने बताया वह राजस्थान सरकार के निर्देश पर यहां आए हुए हैं। इस टीम में
सीएम नीतीश कुमार अफसरों के दिए ये निर्देश
बता दें कि इस प्रतिनिधिमंडल से मिलने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने अपने अफसरों को निर्देश दिया कि इस रिसर्च टीम को पूरा सहयोग दें और राज्य पूर्ण शराबबंदी के संबंध में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराएं। वहीं राजस्थान से आई टीम ने कहा वह राजस्थान सरकार के निर्देश पर यहां पर आई है। शराबबंदी की मांग से जुड़े व्यावहारिक पहलुओं पर अध्ययन के लिए यह दौरा है।
पानी पी-पी कर कोसने वालों को करारा जवाब
अक्सर नीतीश सरकार पर शराबबंदी को लेकर विपक्ष पानी पी-पी कर आलोचना करता है। इसलिए उन लोगों को यह जोरदार तमाचा है। क्योंकि नीतीश की शराबबंदी की कई राज्यों में सराहा जा रहा है। आप जान सकते हैं कि इस मुद्दे पर राजस्थान की टीम विस्तृत विचार विमर्श और अध्ययन करने के लिए पहुंची है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।