कोरोना से निपटने राजस्थान सरकार की मुहिम- मास्क लगाना हो रहा अनिवार्य

Published : Nov 02, 2020, 01:01 PM IST
कोरोना से निपटने राजस्थान सरकार की मुहिम- मास्क लगाना हो रहा अनिवार्य

सार

कोरोना संक्रमण से निपटने राजस्थान सरकार ने एक पहल की है। राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जहां मास्क पहनना अनिवार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

जयपुर, राजस्थान. जब तक कोई वैक्सीन नहीं आ जाती, कोरोना से बचने के सिर्फ दो उपाय हैं-पहला सोशल डिस्टेंसिंग और दूसरा मास्क। इसी दिशा में सार्थक पहल करते हुए राजस्थान मास्क को अनिवार्य करने जा रही है। राजस्थान ऐसा पहला राज्य होगा, जो ऐसा करने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। इस संबंध में सरकार एक कानून लाने जा रही है। बता दें कि राजस्थान में इस समय 'कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन' चल रहा है।


चिकित्सा मंत्री ने कहा था
इस संबंध में राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने 27 अक्टूबर को कहा था कि वैक्सीन से ज्यादा कारगर मास्क लगाना है। विशेषज्ञ भी मानते हैं कि मास्क संक्रमण की 90 फीसदी आशंका कम कर देता है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट