राजस्थान में हिट एंड रन: नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को कार चालक ने उड़ाया, टक्कर इतनी भयानक कि उड़ गए परखच्चे

नाकाबंदी कर रही पुलिस टीम को कार चालक ने टक्कर मारी, फिर उनको हॉस्पिटल ले जाने के बजाए कार छोड़कर हुआ फरार। दोनो पुलिसकर्मियों की हालत बेहद गंभीर

Sanjay Chaturvedi | Published : May 19, 2022 6:00 AM IST / Updated: May 19 2022, 04:31 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर(jaipur) में देर रात एक बजे हिट एंड रन का सनसनीखेज मामला सामने आया है। नाकाबंदी(Blockade) कर रही पुलिस टीम पर ड्रायवर ने कार से जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट करने के बाद उसने कार रोकी और कार छोड़कर वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना जब अन्य पुलिसकर्मियों को मिली तो दोनो घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से देर रात एक पुलिसमैन को गंभीर हालत में एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। दूसरे की हालत भी गंभीर बनी हुई है। हादसा देर रात पंखा कांटा चौराहे के नजदीक हुआ है। 

नाकाबंदी कर रही थी पुलिस टीम, बेरिकेड लगा जांच कर रहे थे

Latest Videos

पुलिस ने बताया कि रात की शिफ्ट में हैड कांस्टेबल रधुवीर सिंह अपने एक अन्य साथी  के साथ पंखा कांटा के नजदीक चौराहे पर नाकाबंदी कर रहे थे। आने जाने वाले वाहनों की नियमानुसार चैकिंग की जा रही थी।  रात एक बजे जब यातायात का दबाव बेहद कम हो गया तो दोनो पुलिकसर्मी बेरिकेड के नजदीक आकर खडे़ हो गए। इस दौरान एक कार वहां तेजी से आई। कार चालक ने पुलिसवालों को देखने के बाद गति और बढ़ा दी।
 इस तरह से हुआ हादसा
पुलिस को देखने के बाद आरोपी ने अपने कार की स्पीड अचानक से बढ़ा दी। जिससे उसने पहले तो बेरिकेड को टक्कर मारी और उसके बाद दोनो पुलिसकर्मियों को जोरदार टक्कर मारी। दोनो करीब बीस फीट दूरी पर जाकर गिरे। हादसे के बाद दोनो पुलिसमैन को अस्पताल ले जाने की जगह ड्रायवर कार वहीं छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है। इस बीच वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी तब जाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनो पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनो को नजदीक ही मनिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से एक को सीरियस कंडीशन में एसएमएस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। इस घटना में दोनो पुलिसकर्मी गंभीर घायल हुए हैं। सिर में गंभीर चोटें हैं और शरीर पर मल्टीपल फ्रैक्चर हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले दोपहर के समय रामबाग चौराहे पर भी एक कार चालक ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ाने का प्रयास किया था। बचाव में पुलिसवालों ने कार रोकने के लिए कार पर डंडा मारा था इससे कार का अगला शीशा टूट गया था। बाद में कार चालक समेत अन्य लोगों पर केस दर्ज किया गया था।

"


इसे भी पढ़े- खून से लाल हो गई राजस्थान की सड़क : भयानक एक्सीडेंट देख कांप गए लोग, कार के पार्ट-पार्ट अलग, पांच मौत

इसे भी पढ़ें-20 साल बाद पति की अस्थी बहाने गया परिवार, लौटते समय मौत के मुंह में समा गए घर के 5 लोग

इसे भी पढ़ें-मंगल पर फिर हो गया अमंगल: चार जिलों में 9 की मौत , छह की हालत बेहद गंभीर, खून से लाल हो गई सड़कें

Share this article
click me!

Latest Videos

Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?
Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...