सार

गंगाजी में अस्थियां बहाकर लौट रहे परिवार के साथ हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले में आज सवेरे हुआ हादसा। उनकी गाड़ी ट्रक में घुसी, पांच की मौत हो गई। जाने कैसे हुआ हादसा

जयपुर. राजस्थान के नजदीक हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले में आज सवेरे भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में राजस्थान के जयपुर जिले के चौमू क्षेत्र में रहने वाले एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत जो गई। मृतकों में एक किशोर और एक महिला भी शामिल है। हादसे में 13 अन्य लोग घायल हैं। जिनमें से पांच की हालत बेहद ही गंभीर है।
कैसे हुआ हादसा
 परिवार के सभी लोग सदस्य की मौत होने के बाद उनकी अस्थियां गंगाजी में बहाकर लौट रहे थे। इस दौरान उनकी जीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का उपरी हिस्सा गायब हो गया। साथ ही मृतकों के सिर के टुकडे़ दो सौ फीट दूरी तक सड़क में फैल गए। पुलिस ने बताया कि जयपुर के चौमू क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के सदस्य की करीब बीस साल पहले मौत हो गई थी। बीस साल से उनकी अस्थियां संभाल कर रखी थी। किसी कारण से परिवार उस समय अस्थी विसर्जन करने नहीं जा सका था। अब परिवार गया तो पांच लोगों की मौत और हो गई।

5 की मौके पर ही मौत दर्जनों घायल
20 साल पहले मृत पति की अस्थियां बहाकर लौट रही पत्नी, दो बेटों, एक पोते समेत पांच की इस हादसे में मौत हो गई। इनमें मोहरी देवी, उसका बेटा मालूराम, दूसरा बेटा महेन्द्र, मालूराम का बेटा आशीष और परिवार की एक अन्य महिला सुगना देवी की मौत हो गई। हादसे में 13 लोग घायल हैं। जिनमें से पांच बहुत ही गंभीर हालत में हॉस्पिटल में एडमिट कराए गए हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों में परिवार की तीन पीढ़ियां एक साथ खत्म हो गई।

इन्हे भी पढ़े- हवा भरने की टंकी से निकली ऐसी हवा, 80 फीट तका उड़ा मैकेनिक, मंजर देख लोगों की रुह कांप उठी

मंगल पर फिर हो गया अमंगल: चार जिलों में 9 की मौत , छह की हालत बेहद गंभीर, खून से लाल हो गई सड़कें