
जयपुर. कहावत है जाको राखे साइयां मार सके ना कोई, बाल न बांका कर सके जो जग बैरी होय... ऐसा ही कुछ आज शाम जयपुर शहर में देखने को मिला। राजधानी जयपुर में चलती कार पर 440 वोल्ट करंट का ट्रांसफार्मर खंभे समेत गिर गया, लेकिन ट्रांसफार्मर की बिजली और सीमेंट का खंबा दोनों ही कार सवार दो लोगों का कुछ नहीं बिगाड़ सके। कार का अगला हिस्सा जरूर डैमेज हो गया और पूरे गांव की बिजली चली गई लेकिन कार में सवार दोनों लोग चमत्कारिक ढंग से बच गए।
अचानक कार पर गिरा ट्रांसफार्मर
यह घटना जयपुर के दौलतपुरा थाना क्षेत्र में स्थित मोटू का बास गांव के नजदीक की है। दरअसल जयपुर के विद्याधर नगर इलाके में रहने वाले राजेश कुमार अग्रवाल अपने रिश्तेदार मुरारी लाल अग्रवाल के साथ मोटू का बास गांव में जमीन देखने गए थे। यह गांव नेशनल हाईवे से कुछ ही मीटर अंदर है। दोपहर में काफी देर तक गांव में कई साइट देखी और उसके बाद शाम को वहां से रवाना होने लगे। जैसे ही गांव से बाहर निकले अचानक उनकी गाड़ी के ऊपर ट्रांसफार्मर खंबा समेत आ गिरा।
दोनो पैसेंजर की जान बाल बाल बची
कार के दोनों फाटक भी डैमेज हो गए। फ्रंट गेट खुल नहीं सके। कार चालक राजेश और मुरारीलाल दोनों कार की पिछली सीट तक पहुंचे और उसके बाद पीछे के फाटक खोल कर बाहर निकले। पर गनीमत की बात ये रही की दोनों की जान बच गई, लेकिन पूरे गांव की बिजली चली गई। बाद में ग्रामीणों ने बिजली विभाग को इसकी सूचना दी बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आकर पावर कट किया उसके बाद ट्रांसफार्मर को वहां से हटाया। वहीं कार चालक राजेश और उनके साथी मुरारीलाल कार के बाहर खड़े खड़े अपनी कार देखते रहे और ईश्वर को जान बख्शने के लिए धन्यवाद देते रहे।
यह भी पढ़े- रामलीला में ताड़का राक्षसी वध चल रहा था, अचानक आग की चिंगारियों से दहला मंच...जल गया कलाकार
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।