जयपुर में अस्पताल के बाहर आधी रात को हुआ तेज धमाका, हवा में तिनके जैसा उड़ा 800 किलो गेट, जानिए क्या है मामला

Published : Jul 29, 2022, 07:28 PM ISTUpdated : Jul 29, 2022, 10:35 PM IST
जयपुर में अस्पताल के बाहर आधी रात को हुआ तेज धमाका, हवा में तिनके जैसा उड़ा 800 किलो गेट, जानिए क्या है मामला

सार

राजस्थान के करणी विहार थानें में एक हैरान कर देने वाली घटना हूई जिसमें हॉस्पिटल में लगा 800 किलो का लोहे का दरवाजा हवा में उड़ गया। सीसीटीवी फुटेज देखा तो हैरान रह गया हर कोई। तुरंत पुलिस को दी गई सूचना।

जयपुर. जयपुर के करणी विहार थाना इलाके में गुरुवार देर रात एक अस्पताल के बाहर तेज धमाका हुआ । डॉक्टर और अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन जब मौके पर पहुंचे तो पता चला कि एक कार ने  डॉक्टर की कार को टक्कर मार दी।  डॉक्टर की कार अस्पताल परिसर के अंदर खड़ी थी और जिस कार ने टक्कर मारी उसने पहले अस्पताल का मुख्य दरवाजा तोड़ा और उसके बाद डॉक्टर की कार को इतनी जोरदार टक्कर मारी की कार चकनाचूर हो गई।  जिस कार ने टक्कर मारी उस कार के एयरबैग भी खुल गए थे।  बताया जा रहा है कि कार की स्पीड करीब 130 किलोमीटर प्रति घंटे से भी ज्यादा थी। 

800 किलो का दरवाजा लकड़ी की टहनी की तरह टूट गया
करणी विहार पुलिस ने बताया कि मां हिंगलाज नगर विस्तार ,गांधी पथ निवासी रजनी सैनी ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है। रजनी सैनी के पति डॉ अमरनाथ सिंगोदिया का इलाके में ही एस एन एम के नाम से हॉस्पिटल है। हॉस्पिटल के पिछले पोशन में ही लिविंग एरिया है। गुरुवार देर रात करीब 1:30 बजे हॉस्पिटल के गेट पर एक डस्टर कार ने जोरदार टक्कर मारी । हॉस्पिटल का दरवाजा जिसे टक्कर मारी गई वह करीब 800 किलो लोहे का बना हुआ है,  लेकिन लकड़ी की टहनी की तरह का दरवाजा टूट कर गिर गया। उसके बाद डस्टर कार ने अंदर खड़ी डॉक्टर की KIA  कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार का पिछला हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। कार पूरी तरह से कबाड़ में बदल गई। एक्सीडेंट का इतना तेज धमाका हुआ कि डॉक्टर और स्टाफ मौके पर पहुंचे।  एक्सीडेंट करने वाली डस्टर कार में दो लड़के सवार थे , टक्कर इतनी तेज थी कि कार को टक्कर मारने के अलावा अस्पताल परिसर में खड़ी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। दरवाजे का एक हिस्सा तो करीब 20 फीट दूर बालकनी के पास जाकर गिरा। 
 पुलिस को सूचना दी गई लेकिन कार सवार दोनों लड़के अपनी कार वहीं छोड़कर भाग गए । पुलिस ने कार  को जप्त कर लिया है।  उसके नंबर के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

यह भी पढ़े- दोस्त के साथ विश्वासघात... नाबालिग बेटी को घर छोड़ने का बोलकर ले गया सूनसान जगह, साथी के साथ मिलकर की दरिंदगी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया