राजस्थान राज्यसभा को लेकर कांग्रेस में हड़कंप : विधायकों से मिलने के लिए खुद सीएम गहलोत को जाना पड़ा

कांग्रेस अपने कई विधायकों को उदयपुर लेकर पहुंची है। राज्यसभा चुनाव में उसे हॉर्स ट्रेडिंग का डर है। लेकिन अब तक कई विधायक नहीं पहुंचे हैं। कई नाराज बताए जा रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री ने उन्हें मनाने की खुद कमान संभाली है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 6:21 AM IST / Updated: Jun 05 2022, 02:53 PM IST

जयपुर : राजस्थान (Rajasthan) में राज्यसभा की तीसरी सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है। जीत का मैजिकल नंबर पाने अब खुद सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपना मैजिक दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने नाराज छह विधायकों से मुलाकात की और एक झटके में ही उनकी नाराजगी खत्म कर दी। देर रात हुई इस मुलाकात के बाद मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, वाजिब अली, संदीप यादव, लाखन मीणा, गिरिराज मलिंगा और खिलाड़ी बैरवा काफी खुश नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री से हुई चर्चा की जानकारी दी और कहा कि सब कुछ ऑल इज वेल है। हमारी नाराजगी दूर हो गई है। अब हम सब रविवार को उदयपुर (Udaipur) के लिए रवाना होंगे।

मान गए नाराज विधायक
जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात करीब एक बजे तक मुख्यमंत्री निवास पर चर्चा का दौर चला। सीएम गहलोत करीब तीन घंटे तक नाराज विधायकों से चर्चा करते रहे। इसके बाद राज्यसभा चुनाव से पहले उन्हें मांग पूरी करने का आश्वासन दिया। इसके बाद नाराज विधायक मान गए और वे उदयपुर जाने को तैयार हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंजीनियर की पिटाई के मामले में जमानत पर चलरहे गिर्राज मलिंगा को जांच में बरी करने पर बात हुई। सैनिक कल्याण मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को अतिरिक्त विभाग का कार्यभार दिए जाने पर सहमति बनी। इसके साथ ही सहमति बनी कि डांग विकास क्षेत्र के चेयरमैन लाखन मीणा को बजट का आवंटन किया जाएगा। विधायक संदीप यादव और वाजिब अली को संसदीय सचिव बनाया जाएगा।

Latest Videos

एक सीट पर मैजिकल नंबर का गेम
प्रदेश में राज्यसभा की चार सीटों पर चुनाव हैं। दो सीट कांग्रेस और एक पर भाजपा की जीत पक्की है। चौथी सीट जिस पर मैजिकल नंबर की जरुरत है। इस सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार डॉ. सुभाष हैं तो कांग्रेस की तरफ से प्रमोद तिवारी। इसी सीट को लेकर कांग्रेस को डर है कि कहीं बीजेपी कोई गेम न कर जाए। ऐसे में विधायकों को उदयपुर में शिप्ट किया गया है। इस सीट के लिए डॉ. सुभाष चंद्रा के पास बीजेपी के 31 विधायकों का समर्थन है। जबकि कांग्रेस को तीसरी सीट जीतने के लिए 41 वोट चाहिए लेकिन उसके पास सिर्फ 26 वोट ही हैं। भाजपा के पास एक सीट पाने के बाद 30 वोट बचेंगे तो उसे सिर्फ 11 वोट ही चाहिए। अब ऐसे में छोटे दलों और निर्दलियों का रोल बढ़ जाता है। इसलिए कांग्रेस अपने विधायकों को मनाने में जुटी है।

इसे भी पढ़ें
कांग्रेस के 60 विधायक कहां: राज्यसभा चुनाव से पहले 65 MLA ही उदयपुर पहुंचे, 1 बीमार-2 संपर्क में नहीं

राजस्थान राज्यसभा चुनाव अपडेटः 27 विधायकों की बाड़ेबंदी से कांग्रेस थिंक टैंक की चिंता बढ़ाई

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: मुंबई, महाराष्ट्र में रमेश चेन्निथला और नाना पटोले द्वारा प्रेस वार्ता
Ayodhya Deepotsav: हेलीकॉप्टर से उतरे प्रभु राम, CM योगी ने खुद खींचा रथ और किया राज्याभिषेक
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
LIVE: अयोध्या धाम में भव्य दीपोत्सव- 2024
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया