गहलोत सरकार के मंत्री महेश जोशी के बेटे पर रेप का आरोप, पीड़िता बोली-अश्लील वीडियो बनाए, अबॉर्शन करवाया

पीड़िता का कहना है कि उसे और उसके माता-पिता को रोहित जोशी से जान का खतरा है। पीड़िता ने पुलिस से मंत्री के बेटे के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग करते हुए अपने परिवार के लिए सुरक्षा की मांग भी की है।

जयपुर : राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे और जयपुर के युवा कांग्रेसी नेता रोहित जोशी (Rohit Joshi) विवादों में फंस गए हैं। मंत्री के बेटे पर दिल्ली में दक्षिणी इलाके में सदर बाजार थाने में एक जीरो FIR दर्ज की गई है। जिसमें रोहित पर रेप और ब्लैकमेलिंग के अलावा शारीरिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। मंत्री के बेटे के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली से यह मामला सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के महिला थाने को भेजा गया है। पीड़िता ने मंत्री के बेटे के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में धारा 376, 328, 312, 368, 377, 506 और 509 में मामला दर्ज करवाया है। 

रेप कर बनाए अश्लील वीडियो-आरोप
रोहित जोशी के खिलाफ दर्ज मामले में पीड़िता ने बताया है कि रोहित जोशी ने उसे सवाई माधोपुर के एक होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया और उसके अश्लील वीडियो बनाए। पीड़िता का आरोप है कि रोहित ने उसे मुंह खोलने पर उसकी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना ही नहीं रोहित ने अपने पिता मंत्री महेश जोशी की राजनीतिक पहुंच का भी डर दिखाया।

Latest Videos

मारपीट और ब्लैकमेलिंग का आरोप
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया है कि रोहित से उसकी दोस्ती फेसबुक के माध्यम से हुई थी, जिसके बाद रोहित ने बताया कि वह अपनी पत्नी से बेहद परेशान है। फेसबुक पर ही बात करने के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और फिर मिलने का सिलसिला शुरू हुआ। पीड़िता ने बताया कि जनवरी 2021 में रोहित अपने कुछ दोस्तों के साथ मुझे सवाई माधोपुर लेकर गया। जहां होटल में मुझे कुछ पीने के लिए दिया और वह पीते ही मैं बेहोश हो गई। जब होश आया तब पता चला कि उसके साथ रेप हुआ है। इसके बाद जब मैंने इस पर आपत्ति जताई तो रोहित ने मुंह न खोलने की धमकी दी।

फिजिकल रिलेशन बनाया और अबॉर्शन भी कराया
पीड़िता का आरोप  है कि रोहित ने मुंह खोलने पर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि इसके बाद रोहित अक्सर शराब पीकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता और मारपीट करता था। रोहित उससे प्यार करने और जल्द ही शादी करने का झूठा वादा भी करता था। पीड़िता का आरोप है कि रोहित को उसके गर्भवती होने का पता चलने के बाद उसने शराब के नशे में उसे गर्भपात की गोली खिलाई और मारपीट की।

मेरे परिवार को भी धमकी-पीड़िता
पीड़िता का कहना है कि रोहित ने उसकी फैमिली को भी कई बार धमकी दी। उसकी पत्नी से तलाक की बात कहकर उसके साथ शादी करने का झूठा वादा किया। बता दें कि इसी साल फरवरी में दिल्ली के एक होटल से जयपुर पुलिस रोहित जोशी और पीड़िता को जयपुर लेकर आई थी। पीड़िता ने इस दौरान पुलिस पर मंत्री के बेटे का पक्ष लेने का भी आरोप लगाया है।

इसे भी पढ़ें-'जोधपुर हिंसा के पीछे PFI तो नहीं, CBI जांच हो तो होगा दूध का दूध, पानी का पानी', केंद्रीय मंत्री का हमला

इसे भी पढ़ें-राजस्थान के CM अशोक गहलोत जोधपुर को बनाना चाहते हैं श्मशान, जानिए मुख्यमंत्री पर क्यों लग रहे ऐसे गंभीर आरोप

 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'