रोहित जोशी की आज दिल्ली की सदर बाजार थाना पुलिस ने एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। पिछले पांच दिन में उन्हें दो बार पेश होना पड़ा है। रोहित को अपना फोन भी बतौर सबूत पुलिस के पास रखना पड़ा है।
जयपुर : राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) में सबसे पावरफुल मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) के बेटे रोहित जोशी (Rohit Joshi) की मुश्किलें कम होने की जगह बढ़ती जा रही हैं। रोहित पर दर्ज रेप केस के मामले में तो रोहित ने गिरफ्तारी की तलवार हटाने के लिए अग्रिम जमानत ले ली थी, लेकिन अब रोहित पर दूसरा केस दर्ज हो सकता है। यह केस दर्ज होगा तो रोहित को अरेस्ट करने के लिए पुलिस स्वतंत्र होगी, उसकी गिरफ्तारी की जा सकेगी। इन सबके बीच आज रोहित जोशी को फिर से दिल्ली (Delhi) के सदर बाजार थाने में पेश होना हैं। उधर रोहित जोशी रेप की पीड़िता ने अपने उपर हुए हमले के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से भी मदद मांगी है।
पीड़िता पर फेंका था नीले रंग का लिक्विड
दरसअल, शनिवार रात दिल्ली मे रेप पीडिता पर नीले रंग का कोई तरल पदार्थ फेंका गया था। रात के समय फेंके गए इस तरल पदार्थ से चेहरा और हाथ पर झुलसने के बारे में जानकारी दी गई थी। मौके के हालात देखते हुए परिजनों ने पीडिता को तुंरत एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। उसके बाद लड़की ने अपने उपर हुए हमले के बारे में जानकारी पुलिस को भी दी थी। सोशल मीडिया पर भी हमले के बारे में जानकारी सामने आई थी। बताया गया था कि दो लड़कों ने हमला किया है और कहा है कि यह तो ट्रेलर है, केस वापस ले ले नहीं तो परेशानी और ज्यादा होगी।
मैं लड़की हूं... अब नहीं लड़ सकती
इस हमले के बार पीडिता ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को ट्वीट कर लिखा था कि लड़की हूं... पर अब नहीं लड़ पा रही। क्या इंसाफ की जगह पर मार मिलेगी...? लड़की हूं इसलिए मार दी जाऊंगी या आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा...? इस मैसेज के जरिए पीडिता ने पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी न्याय की गुहार लगाई है। एक अन्य ट्वीट में पीड़िता ने अमित शाह, असदुद्दीन औवेसी और पीएमओ सहित अन्य को टैग करते हुए मदद के लिए आगे आने की गुहार लगाई है।
आज फिर होगी रोहित जोशी की पेशी
पिछले पांच दिन में दो बार दिल्ली की सदर बाजार थाना पुलिस के सामने पेश हो चुके रोहित जोशी को आज फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया है। इससे पहले वे अपना मोबाइल फोन सबूत के तौर पर जमा करा चुके हैं। इसे जांच के लिए फोरेसिंक भेजने की तैयारी की जा रही हैं उधर रोहित जोशी को दिल्ली नहीं छोड़ने के निर्देश पहले ही दे दिए गए हैं। उन्होनें नौ मई को दर्ज केस पर अग्रिम जमानत ले रखी है।
इसे भी पढ़ें
मंत्री पुत्र रेप केस मामलाः आरोपी रोहित जोशी को मिली अग्रिम जमानत, तीस हजारी कोर्ट ने की अर्जी मंजूर
राजस्थान का हाई-प्रोफाइल रेप केस : मंत्री महेश जोशी के बेटे पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, शहर छोड़ना पड़ेगा भारी