किले में तब्दील हुआ जयपुर, चप्पे चप्पे पर तैनात पुलिस, इंटरनेट, मेट्रो और बसें सब बंद

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रविवार को जयपुर में शांति पैदल मार्च निकालेंगे। इसके चलते राजधानी को किले में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 22, 2019 7:08 AM IST / Updated: Dec 22 2019, 01:13 PM IST

जयपुर. नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में राजस्थान के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रविवार को जयपुर में शांति पैदल मार्च निकालेंगे। इसके चलते राजधानी को किले में तब्दील कर दिया है। चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है।

सुबह 6 से रात 8 बजे तक शहर में इंटरनेट बंद
पूरे जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं। सुबह 6 से रात 8 बजे तक शहर में इंटरनेट बंद रहेगा। वहीं इस दौरान मेट्रो को दोपहर 2 बजे तक बंद रखा जाएगा तो शाम चार बजे तक बसें भी नहीं चलेंगी। शांति मार्च के रूट और आस पास के क्षेत्र में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी।

Latest Videos

कई  ड्रोन कैमरों के साथ 7 हजार कांस्टेबल तैनात 
बता दें कि शांति पैदल मार्च के दौरान बड़ी संख्या में ड्रोन कैमरों की मदद से चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जाएगी। कई जगह यातायात को डाईवर्ट किया जाएगा। इस मार्च में करीब 15 आईपीएस अफसर, 100 से ज्यादा आरपीएस, 250 सीआई अधिकारी और करीब 7 हजार पुलिस सिपाही तैनात रहेंगे।

इस मार्च में शामिल होंगे यह लोग
इस पैदल शांति मार्च में खुद मुख्यमंत्री और  7 दल, कई सिविल सोसायटी, सैकड़ों बुद्धिजीवी वर्ग के लोग, एडवोकेट्स, डॉक्टर्स, शिक्षक, साहित्यकार, कलाकार, संजीदा वर्ग, कर्मचारी संघ, व्यापार मंडल एवं युवा इसमें शामिल हो रहे हैं।। इसके चलते सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक ने कहा-अमित शाह लोगों को भड़का रहे है
पूरे मुल्क में बार-बार गृह मंत्री अमित शाह जी बोल-बोल कर लोगों को भड़का रहे है। पिछले एक महीने से मैं देख रहा हूं लगातार वो पूरे देशवासियों को भड़का रहे है कि मैं पूरे मुल्क में NRC लागू करुंगा,एक तानाशाही प्रवृत्ति की जो भाषा होती है,वो बोलते है। ये लोकतंत्र में अच्छी बात नहीं है। जिस रूप में इस कानून को लेकर सरकार की तरफ से लोगों को भ्रम में रखा गया है उसने लोगों को भड़काने का काम किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

विजयादशमी की शुभकामनाएं: ये हैं श्रीराम और शस्त्र पूजा के 3 शुभ मुहूर्त
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata से कितनी अलग Noel Tata की स्टाइल, क्या चीज बिल्कुल भी नहीं है पसंद
दुर्गा पूजा में ब्रा पहनकर पहुंची अभिनेत्री, यूजर बोले- यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती