इश्क के चक्कर में गलती कर बैठे 2 अमीर लड़के, थाने में रोते हुए कहा- कोई मैडम से मिला दो एक बार लेकिन...

Published : Nov 15, 2022, 12:36 PM ISTUpdated : Nov 15, 2022, 01:29 PM IST
इश्क के चक्कर में गलती कर बैठे 2 अमीर लड़के, थाने में रोते हुए कहा- कोई मैडम से मिला दो एक बार लेकिन...

सार

राजस्थान के जयपुर में हैरान करने वाला सामने आया है। जहां एक लड़की के चक्कर में दो अमीर लड़के चोर बनने को मजबूर हो गए। पूरे मामले में हैरानी की बात ये रही कि पुलिस की पकड़ में आने के बाद बेवफा महिला मिलने तक नहीं आई।

जयपुर (jaipur). राजस्थान के जयपुर जिले में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां  कुणाल और अंशुमान उन दो आशिकों के नाम हैं जिन्हें हाल ही में सोड़ाला थाने की हवालात से जयपुर सेंट्रल जेल भेजा गया है। दोनो के पिता करोड़पति हैं और दोनो भी अच्छे पैसे वाले हैं। लेकिन लड़की के चक्कर में ऐसे घनचक्कर हुए कि अब जेल की हवा खा रहे हैं। चलों इसमें भी कोई मलाल नहीं... असली मलाल ये है कि जिनके लिए चोर बने वे बेवफा लड़कियां मिलने तक नहीं आई जेल में। पुलिसवालों से भी यही कह रहे है कि एक बार मिला दो सर, पुलिसवालों ने ड्यूटी निभाई और उनको बिना मिलाए ही जेल भेज दिया। जयपुर की सोड़ाला थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

करोड़पति पिता के बच्चे, इश्क के चक्कर में बन गए चोर
पुलिस ने बताया कि कुणाल और अशुंमान....। नाम से ही लग रहा है कि दोनो अच्छे परिवारों के लड़के हैं। एक के पिता फाईनेंस कारोबारी हैं और दूसरे के पिता का जयपुर की सबसे बड़े इलेक्ट्रोनिक्स बाजार में शोरुम है। दोनो के पास खुद की गाड़ियां तक हैं। सोड़ाला पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले इलाके से गुजर रही एक लड़की को ट्रैफिक रुल तोड़ने के चलते पकडा था। उससे स्कूटर के कागज मांगे तो उने बताया कि यह नया नया स्कूटर उसके प्रेमी ने गिफ्ट दिया है। पुलिसवालों का माथा ठनक गया। लड़की को बिठा लिया और उसके पिता को बुला लिया। साथ ही प्रेमी को भी लड़की से कॉल कराया। कुणाल आया तो पुलिस ने उसे पकडा और पूछताछ की। उसने बताया कि खरीद कर दी है स्कूटी, पुलिसवालों ने कहा कागज दिखाओ। पुलिस वालों को पता चला कि स्कूटी चोरी की है। पुलिसवालों ने लड़की को तो रवाना कर दिया उसके बाद कुणाल को बिठाया, पूछताछ की तो दंग रह गए।

लक्जरी लाइफ के लिए किया शुरू, दोस्त को भी किया शामिल, अब जेल में कट रहे दिन
उसने बताया कि उसके पिता फाइनेंस कारेाबारी है। बस लग्जरी लाइफ जीने के लिए चोरी करना शुरु कर दिया। खुद के स्कूटर की मास्टर की (master key) बनवाई और उसके बाद नए स्कूटरों पर हाथ मारने लगे। पुलिस ने बताया कि शहर से बारह से ज्यादा स्कूटर चुराए हैं। कुणाल ने इसी तरह से अपने दोस्त अशुंमान को भी चोरी सिखा दी। उसने भी अपनी प्रेमिका के लिए चोरी करना शुरु कर दिया। अब दोनो चोरों से दस से ज्यादा स्कूटर बरामद किए जा चुके हैं। और वाहन भी बरामद करने की कोशिश लगातार जारी है। उधर अब न तो माता पिता मिलने आ रहे हैं और न  ही वे प्रेमिकाएं, जिनकें लिए चोरी की थी। कैरियर खराब हो गया सो हुआ और बोनस में जीवन भर चोर होने का दाग लगा सो अलग। 

यह भी पढ़े- राजस्थान में आधी रात घटी सनसनीखेज वारदातः बदमाशों ने तीस लाख रुपए 30 मिनट में कर दिए साफ, जिले में मचा बवाल

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट