क्या एक कप कॉफी किसी का जीवन बर्बाद कर सकती है, तो जवाब हैं हां... जयपुर की यह खबर पढ़ें, उड़ जाएंगे आपके होश

राजस्थान के जोधपुर जिले में एक आरोपी युवक द्वारा युवती के साथ शर्मनाक हरकत करने का मामला सामने आया है। जिसकी शिकायत करने के लिए पीड़िता कभी जयपुर तो कभी जोधपुर के चक्कर लगा रही है। वहीं आरोपी युवक उसको कंपलेन वापस लेने के लिए वीडियो लीक करने की धमकी दे रहा है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 11, 2022 6:40 AM IST

जयपुर (jaipur). क्या एक कप कॉफी पीने से पूरे जीवन भर की परेशानी हो सकती है, तो इस सवाल का जवाब आपके पास ना में होगा। लेकिन जोधपुर की रहने वाली एक युवती के साथ ऐसा नहीं हुआ। उसके जीवन में एक कप कॉफी ऐसा भूचाल लेकर आई है कि अब वह जयपुर और जोधपुर में पुलिसवालों के चक्कर लगा रही हैं। परिवार के लोग परेशान हैं और खुद सदमे में है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच जयपुर की सिंधी कैंप थाना पुलिस कर रही है। मुकदमा जोधपुर शहर में रहने वाली तीस साल की युवती ने दर्ज कराया है।

ऑनलाइन हुई दोस्ती, शुरू हुआ मुलाकात का सिलसिला
सिंधी कैंप पुलिस ने दर्ज केस के आधार पर बताया कि जयपुर के वॉल सिटी इलाके में रहने वाले श्रेयांस नाम के एक युवक का कुछ सप्ताह पहले जोधपुर की युवती से कनेक्शन हुआ। सोशल मीडिया पर मुलाकात होने के बाद फोन पर बातें होने लगी। श्रेयांस कुछ दिन में कई बार जोधपुर जाकर युवती से भी मिल आया। इस बीच युवती को भी उस पर विश्वास होने लगा और दोनो की दोस्ती और ज्यादा गहरी होने लगी। इस बीच श्रेयांस लगातार युवती को घुमाने के बहाने जयपुर बुलाता रहा। और वह उसके साथ घूमने के लिए जाने लगी। पर उसने कभी सोचा नहीं था कि वो कुछ ऐसा खौफनाक काम कर देगा।

Latest Videos

कॉफी पिला कर किया बेहोश, फिर कर दिया जीवन बर्बाद
पिछले दिनों युवती अपने परिवार को झूठ बोलकर जयपुर घुमने और श्रेयांस से मिलने के लिए पहली बार आई। श्रेयांस ने उसे जयपुर के सिंधी कैंप इलाके में स्थित एक होटल में बुलाया और वहां पहले दोनो ने होटल के रेस्टोरेंट में कॉफी पी। एक कप कॉफी पीने के बाद युवती को चक्कर आने लगा। श्रेयांस उसे अपने साथ होटल मे पहले से ही बुक रुम में ले गया और उसे न्यूड कर उसके साथ रेप किया।

बनाए वीडियो, पीड़िता ने दर्ज कराई शिकायत
पूरी वारदात की समय पीड़िता अचेत हालत में थी। उसके बाद आरोपी ने उसके वीडियो भी बनाए। जब युवती होश में आई तो फूट फूट कर रोई। वीडियो डिलिट करने के लिए गिडगिड़ाती रही, लेकिन श्रेयांस नहीं माना। उस समय तो युवती वापस जोधपुर चली गई बाद में दो दिन पहले अपने परिवार के लोगों के साथ वापस जयपुर आई और सिंधी कैंप थाने में केस दर्ज कराया।

अब सिंधी कैंप पुलिस आरोपी श्रेयांस की तलाश कर रही है। उधर आरोपी ने युवती को फोन कर रहा है कि अगर वह केस वापस नहीं लेती है तो वह न्यूड वीडियो वायरल कर देगा।

यह भी पढ़े- झांसी: युवती को दिया लिफ्ट, फिर जंगल ले जाकर की दरिंदगी, पीड़िता बोली- चिल्लाती रही लेकिन किसी ने नहीं की मदद

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो