70 गज के मकान में हिस्सा मांग रहे बेटे पर टूट पड़े पिता और 3 भाई, 27 चाकू मारा-काट दी आंतें

जयपुर में जघन्य हत्या का मामला सामने आया है। जहां संपत्ति विवाद के  चक्कर में पिता ने तीन बेटों के साथ मिलकर 27 चाकू मारे, आंते काट दी। जहां हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही उसकी जान चली गई । पुलिस ने केस दर्ज आरोपियों को अरेस्ट किया कुछ फरार है।

जयपुर. राजस्थान में प्रॉपर्टी का विवाद फिर से जानलेवा साबित हुआ।  इस बार जयपुर में 70 गज के मकान के लिए तीन भाइयों और पिता ने मिलकर अपने ही परिवार के सदस्य अपने छोटे भाई की जान ले ली । तीन भाइयों ने मिलकर उसे पीटा और इस दौरान उनमें से दो ने उसे लगातार चाकू मारे।  उसे लगभग अधमरी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां 4 से 5 घंटे की ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई ।

घर में जमीन विवाद में ले ली घरवालों ने ही जान
घटनाक्रम जयपुर शहर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल कर रही है। कई आरोपी हिरासत में ले लिया गया कई आरोपी फरार चल रहे हैं। मामले की जांच कर रही वैशाली नगर पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर की मेजर बने सिंह कॉलोनी की पूरी घटना है। पुलिस के अनुसार पिता नवाब खान अपने चार बेटों समीर, सद्दाम, अशफाक और अमजद के साथ मकान में रहता है। बताया जा रहा है कि ऑटो चलाने वाला समीर जो सबसे छोटा था वह कुछ समय से मकान में अपनी हिस्सेदारी मांग रहा था। पिता नवाब का कहना था कि मकान इतना बड़ा नहीं है जिसमें हिस्सेदारी दी जा सके। परिवार के सभी सदस्य साथ रहते हैं इसलिए ऐसा नहीं हो सकता।

Latest Videos

कुछ दिन पहले भी हुआ झगड़ा
इस बात को लेकर कुछ दिन पहले भी झगड़ा हुआ था। फिर बंटवारे की बात को लेकर कल शाम को भी समीर की पत्नी और समीर की मां में झगड़ा हुआ। रात को समीर शराब पीकर आया और उसने घर के बाहर खड़े अपने भाइयों पर ऑटो चढाने की कोशिश की। इस दौरान ऑटो बिजली के पोल से जा टकराया।  रात को समीर को जैसे-तैसे काबू किया गया। सवेरे 6:00 बजे जब पिता नवाब दूध लेने घर से निकल रहा था इस दौरान नीचे वाले कमरे में रहने वाले समीर के और पिता की बीच फिर से विवाद हो गया। 

पिता पर भी उठा दिया हाथ, सबने कर दिया हमला
बताया जा रहा है कि समीर ने पिता पर हाथ उठाया। जब पिता नवाब ने अपने बेटों को आवाज लगाई तो तीनों बेटे सद्दाम, अशफाक ,अहमद नीचे आ गए। चारों ने मिलकर समीर को काबू करने की कोशिश की ,लेकिन वह काबू में नहीं आ सका। उसने परिवार के अन्य लोगों से मारपीट की। इस दौरान तीनों भाइयों और पिता ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा। दो भाइयों ने उस पर चाकू बरसाए और देखते ही देखते घर के आंगन में खून फैल गया। समीर के चाचा ने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज दोपहर करीब एक  बजे उसकी मौत हो गई। 

 इस बारे में पुलिस ने समीर के पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। एक भाई और परिवार के कुछ महिलाएं अभी गायब हैं। उनकी तलाश की जा रही है। पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि लगभग हर कुछ दिन में परिवार के बीच झगड़ा होता है। पुलिस पहुंचती है लेकिन समझा कर चली आती है। अगर समय रहते इन झगड़ों का निपटारा कर दिया जाता तो आज समीर जिंदा होता और परिवार के बाकी लोग जेल में नहीं होते।

यह भी पढ़े- दोस्त का बर्थडे मनाने पिकनिक स्पॉट पर गए थे 5 दोस्त, एक हादसा और बर्थडे ब्वॉय सहित पांचों की मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह