सार

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जहां सोमवार 17 अक्टूंबर को पार्टी मनाने गए 5 दोस्तों की डूबने के कारण जान चली गई सभी लोग कटली नदी घाट के किनारे जन्मदिन मनाने गए थे. मंगलवार के दिन सभी के शव बरामद हुए है।

कटनी. मध्यप्रदेश के कटनी जिले में एक दर्दनाक हादसे की  खबर सामने आई है। दरअसल यहां नदी में डूबने से 5 बच्चों की मौत हो गई है। सुबह से उनके शवों की तलाश में लगी एसडीआरएफ की टीम ने जानकारी प्राप्त होने तक सभी पांचों शवों को नदी से बरामद कर लिया है। इसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार सहित पूरे इलाके मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मरने वालों कल जिसका जन्मदिन था वो भी शामिल है। मामला कटनी के एनकेजे थाना क्षेत्र के देवरा खुर्द का है।

यह है पूरा मामला
मामले की जांच कर रही एनकेजे पुलिस थाने के SI सिद्धार्थ राय ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को 12 बजे करीब 5 बच्चे अपने गांव देवरा खुर्द से पिकनिक मनाने के लिए निकले थे। क्योंकि उनके एक दोस्त का जन्मदिन था। और वे लोग उसको कटली नदी के घाट के किनारे मनाना चाहते थे। इसलिए वो घर पर बता कर वहां के लिए निकल गए। पर देर शाम तक वे वापस नहीं आए तो परिजनों को किसी घटना की आंशका के चलते चितिंत होने लगे। वे लोग इसके लिए वे पुलिस के पास पहुंचे वहीं थाने में कुछ बच्चों के डूबने की जानकारी प्राप्त हुई। 

गांव के लोगों ने दी डूबने की जानकारी
दरअसल कटली नदी घाट के पास ने जब कुछ गांव के लोग निकले तो उन्हें वहां पर खाने का  सामान और कुछ पहनने के कपड़े दिखाई दिए लेकिन कोई आसपास नजर नहीं तो लोगों को बच्चों को डूबने की आंशका हुई जिसकी जानकारी उन्होंने तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तुरंत एस़डीआरएफ टीम को सूचना दी और रेस्क्यू मिशन देर रात ही शुरू कर दिया गया।

रात को 4 तो, सुबह सभी के मिले शव
घटना स्थल पर पहुंची स्टेट डिजास्टर टीम ने अपना रेस्क्यू मिशन जारी कर दिया। जहां देर रात तक चली सर्चिंग में 4 लोगों के शव को बरामद कर लिया गया। वहीं मंगलवार की सुबह से  चली तलाशी में बचे एक बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया गया वह तेज बहाव के कारण दूर तक आ गया था। मृतको की पहचान  साहिल, सूर्य विश्वकर्मा, आयुष विश्वकर्मा ,महिपाल सिंह, अभि सोनी है। सभी वहीं देवरा खुर्द के रहने वाले थे। जिसमें थे आयुष का बर्थ डे था जिसको सेलिब्रेट करने के लिए व वहां गए थे। घटना के बाद से ही पूरे इलाके मे मातम पसरा है। परिजनों को तो कुछ होश ही नहीं है।

यह भी पढ़े- गुजरात में नेशनल हाईवे-48 पर खतरनाक एक्सीडेंट: 6 लोगों की स्पॉट पर मौत, कई की हालत सीरियस बनी