जयपुर में फैलता गुंडाराज: सिरफिरे युवक ने 1.5 किमी के दायरे में दो युवतियों पर फेंका एसिड, CCTV में दिखा आरोपी

Published : Oct 01, 2022, 05:18 PM IST
जयपुर में फैलता गुंडाराज: सिरफिरे युवक ने 1.5 किमी के दायरे में दो युवतियों पर फेंका एसिड, CCTV में दिखा आरोपी

सार

राजस्थान में अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। कही किसी को दिन दहाड़े गोली मार दी जाती है कहीं किडनैप कर लिया जाता है कभी चैन स्नैचिंग की जाती है। ताजा मामला शनिवार 1 अक्टूंबर का है, जहां आरोपी ने दो युवतियों पर एसिड से हमला कर दिया। सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े लूट और हत्या के बाद अब यहां एसिड अटैक भी होने लगे हैं। ऐसा ही मामला आज राजधानी जयपुर के सांगानेर इलाके से सामने आया है। यहां बाइक सवार एक युवक ने महज डेढ़ किलोमीटर के दायरे में दो युवतियों पर एसिड फेंक दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। लेकिन यह घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी है।

दो युवतियों पर किया एसिड अटैक
दरअसल घटना जयपुर के सांगानेर थाना इलाके की है। जहां आज दोपहर एक 19 साल की युवती पढ़ने के लिए कोचिंग जा रही थी। इसी दौरान बाइक पर आए एक युवक ने पहले तो उस पर एसिड फेंक दिया। जिससे युवती का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। इसके बाद जैसे ही चिल्लाई तो आरोपी वहां से फरार हो गया। और करीब डेढ़ किलोमीटर बाद शमशान के पास एक 21 साल की युवती पर भी युवक ने एसिड फेंका। हालांकि यहां लोग मौजूद थे। ऐसे में उन्होंने आरोपी को पकड़ने की कोशिश भी की। लेकिन आरोपी फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डेढ़ किलोमीटर के दायरे के सीसीटीवी फुटेज चेक किए तो इसमें युवक मोटरसाइकिल पर जाता हुआ दिखाई दिया। अब इस सीसीटीवी के आधार पर ही पुलिस ने आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है।

लव अफेयर का मामला मान रही पुलिस
पुलिस अधिकारियों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ लग रहा है। हालांकि मामले में अभी तक कोई भी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। लेकिन एसिड अटैक का शिकार हुई दोनों युवतियां आपस में दोस्त बताई जा रही है। इनमें से ही एक युवती का युवक से अफेयर चल रहा था। दोनों के बीच हुई किसी बात को लेकर ही युवक ने दोनों पर एसिड फेंक दिया। हालांकि मामला दर्ज होने के बाद ही पूरा सच सामने आ पाएगा।

यह भी पढ़े- गाजियाबाद: इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना बना मां-बेटी की हत्या की वजह, रिक्शा चलाने वाले युवक को था इस बात का शक
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में
रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल