राजस्थान के जयपुर में मैसेज खोलने के बाद गुरुवार के दिन हो चुकी बड़ी अपराधिक वारदात। संदेश ओपन करने 20 मिनट के अंदर खाते से गायब हुए 5 लाख। पीड़ित दंपत्ति ने बजाज नगर थाने में केस दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने त्यौहार सीजन में इस तरह के मैसेज को लेकर अलर्ट जारी किया है।
जयपुर. राजस्थान के जयपुर में रहने वाले 75 साल के बुजुर्गों के साथ बड़ी आपराधिक वारदात हुई है। उनके पास से सिर्फ 20 मिनट के अंदर ही 5 लाख रुपए निकाल लिए गए। वह कुछ समझ पाते इससे पहले उनके पास मोबाइल फोन पर मैसेज आया। पुलिस को सूचना देने से पहले जब उस नंबर पर फोन किया गया तो पता चला वह नंबर स्विच ऑफ था। बाद में इसकी सूचना बजाज नगर थाना पुलिस को दी गई ।पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बिजली कनेक्शन काटने का आया कॉल,
बजाज नगर थाना पुलिस ने बताया कि 75 साल के गौतम राज के पास शाम के समय एक मैसेज आया की दिवाली से पहले अगर आप अपना बिजली कनेक्शन नहीं कटवाना चाहते हैं तो आपके बिल में अपना अकाउंट नंबर अपडेट कर दीजिए। अन्यथा 2 घंटे के अंदर बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। और चूंकि दिवाली पर छुट्टियां रहेगी इसलिए कनेक्शन दिवाली के बाद ही जोड़ा जा सकेगा। गौतम राज के पास कल शाम को करीब 5:00 बजे इस तरह का कॉल आया। कॉल आने के बाद वह इतना डर गए कि उन्होंने अकाउंट नंबर अपडेट करने का प्रोसीजर पूछा। फोन करने वाले ने खुद को बिजली विभाग का कर्मचारी बताया था।
बिजली कर्मचारी का यकीन होने के बाद दे दी डिटेल, कुछ देर बाद कट गए पैसे
आरोपी की बातों पर गौतम राज को यकीन हो गया। उन्होंने फोन करने वाले के द्वारा बताया गया प्रोसीजर फॉलो किया। फोन करने वाले ने एनीडेस्क एप डाउनलोड करवाया और उसके बाद मोबाइल पर आया ओटीपी पूछा, ओटीपी पूछने के बाद गौतम रात को कहा गया कि आपका नंबर अपडेट हो गया है। अब आप का कनेक्शन नहीं कटेगा। लेकिन 20 मिनट के बाद मोबाइल पर आईसीआईसीआई बैंक अकाउंट पर खाते से 5 लाख रुपए निकालने का मैसेज आया। यह मैसेज देखकर गौतम राज हैरान हो गए । उन्होंने अपने परिजनों को उसके सूचना दी और बाद में बजाज नगर थाने जाकर मुकदमा दर्ज करवाया ।
जानकारी हो कि राजस्थान में मोबाइल फोन पर आने वाले तरह तरह के मैसेज से पिछले 15 दिन में 27 लोगों के अकाउंट से लाखों रुपए निकाले जा चुके हैं।
यह भी पढ़े- बैंक में नौकरी-लेकिन काम शर्मनाक, मिनटों में लड़कियों को फंसा लेता, चौथी शादी से पहले चौंकाने वाले खुलासे