शाबाश जयपुर पुलिस! मिल गया 4 महीने का दिव्यांश, बच्चे को ढूंढ़ने में लगी थी 4 IPS और 70 इंस्पेक्टर की टीम

Published : Aug 06, 2022, 07:24 PM IST
 शाबाश जयपुर पुलिस! मिल गया 4 महीने का दिव्यांश, बच्चे को ढूंढ़ने में लगी थी 4 IPS और 70 इंस्पेक्टर की टीम

सार

 जयपुर की पुलिस और जनता के प्रयास से  2 दिन पहले गायब हुए 4 महीने का बच्चा दिव्यांश मिल गया। जहां  बच्चे को ढूंढ़ने में 4 IPS और 70 इंस्पेक्टर की टीम लगी थी। वहीं जयपुर की जनता ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर बच्ची की तस्वीर लगा रखी थी।  

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल से 2 दिन पहले गायब हुए 4 महीने के बच्चे लकी को आखिर जयपुर पुलिस ने जयपुर शहर से ही बरामद कर लिया है । यह पहला मौका है जब किसी बच्चे के लिए जयपुर पुलिस के साथ जयपुर की जनता ने भी प्रयास किए । 2 दिन से लकी के पोस्टर और लकी को चुराने वाले संदिग्ध के पोस्टर जयपुर की जनता ने अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर लगाएं। आरोपी की फोटो को ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया गया और उसके बाद इन फोटोस को फेसबुक पर भी एक दूसरे के साथ साझा किया गया । सभी की मेहनत रंग लाई और जयपुर पुलिस ने आज दोपहर में बच्चे को बरामद कर लिया। 

ऐसे आरोपी तक पहुंची जयपुर पुलिस
 बच्चे की तलाश के लिए जयपुर शहर के 4 आईपीएस अधिकारी और 70 से भी ज्यादा पुलिस इंस्पेक्टर की टीम के साथ सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मी लगे हुई थी। बच्चे के बारे में जानकारी जयपुर शहर के महेश नगर थाना पुलिस के कॉन्स्टेबल भीमसेन को लगी।  भीम ने मुखबिर की सूचना को फॉलो करते हुए बच्चे को जयपुर शिप्रा पथ थाना क्षेत्र में  स्थित एक कॉलोनी से बरामद कर लिया गया है। 

प्रदेश के सबसे बड़े एसएमएस अस्पताल से से चोरी हो गया था मासूम
पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार किए हैं । उनमें एक महिला भी बताई जा रही है । कुछ देर में जयपुर पुलिस इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करेगी । गौरतलब है कि दौसा जिले के सेंथल थाना क्षेत्र में रहने वाले अंकुर योगी के 4 साल के बेटे आयुष को इलाज के लिए जयपुर के s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया था । इस दौरान अंकुर के साथ उसकी पत्नी और माता-पिता भी मौजूद थे । साथ ही 4 महीने का बेटा दिव्यांशु भी साथ ही था। लेकिन दो दिन पहले दिव्यांशु को एक और उसकी दादी की गोद में से चुरा ले गया था। तभी सिर्फ पूरे शहर की पुलिस उसे तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें- 500 मीटर पर मौजूद बच्ची को 10 साल में भी ना ढूंढ पाई पुलिस-परिवार, अब गूगल की एक न्यूज देख पहुंच गई घर

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची