शादी के बाद पत्नी को नहीं भेजा तो दामाद ने ससुर को दी भयंकर यातनाएं,तेज धूप में चट्टानों पर लिटाकर की क्रूरता

शादी के बाद पत्नी को नहीं भेजा तो दामाद ने ससुर को किया भयंकर टॉर्चर भीषण गर्मी में चट्टानों पर लिटाया, पेड़ से बांधकर पीटा पुलिस ने गंभीर हालत में ससुर को छुड़ाया। 

बारां. जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां 2 साल पहले हुई शादी के बाद लड़की का गौना नही करने पर लड़की के पिता को रात के अंधेरे में अगवा कर नीम के पेड़ पर बांध मारपीट करने तथा तपती दोपहरी में गर्म पत्थर पर लेटा कर शारीरिक प्रताड़ना देने के मामले में बारां जिले की भंवरगढ़ थाना पुलिस ने लड़की के पहले पति, ससुर, जेठ समेत 6 आरोपियों को सोमवार को मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में थाना बड़ौदा क्षेत्र से गिरफ्तार कर कैद किए गए पीड़ित को सकुशल छुड़ा लिया है। गिरफ्तार आरोपियों को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

ये था मामला
बारां एसपी कल्याण मल मीना ने बताया कि 17 मई की रात बकनपुरा निवासी चतुर्भुज सहरिया को गांव गरडा से कुछ लोग अगवा कर ले गये। अपहरण की सूचना पर भंवरगढ़ थाना अधिकारी दलपत सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां मौके पर मौजूद लोगों ने छह-सात व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर एमपी ले जाना बताया। एम पी के गांव ले जाकर अभियुक्तों ने उसे बंधक बना लिया और दोनों हाथ बांधकर एक नीम के पेड़ से लटका दिया और मारपीट करते रहे। सभी 6 आरोपी उससे सावित्री के बारे में पूछते। सावित्री की दूसरी जगह शादी करा देना कहने पर भी उसके साथ मारपीट करते रहे। इस दौरान तपती दोपहरी में उन्होंने कड़ाके की धूप में पत्थर की पट्टी पर लेटा कर उसे टॉर्चर किया। 

Latest Videos


पसंद नहीं आया पति तो नहीं गई ससुराल
पुलिस ने अपह्रत चतुर्भुज से पूछताछ की तो उसने बताया कि 2 साल पहले उसने अपनी बेटी सावित्री की शादी प्यारी पूरा गांव निवासी पूरण सहरिया के बेटे पप्पू सहरिया से की थी। लेकिन सावित्री को पप्पू पसंद नहीं आने पर वह ससुराल नहीं गई। तब उसने एक साल पहले अपनी बेटी की इच्छा पर गणेशपुरा गांव निवासी पवन सहरिया के साथ उसका नाता विवाह करा दिया। तब से उसकी बेटी वहीं पर है। घटना की रात वह गरडा गांव में सिमनदीप व गुरबक्श सरदार के खेत में रखवाली कर रहा था। देर रात दो बाइक पर आए अभियुक्तों ने उसका अपहरण कर लिया और अपने गांव एमपी में ले गए।

बंधक को छु़ड़ाने के लिए बनाई टीम
घटना की गंभीरता को देखते हुए अपह्रत की सकुशल रिहाई के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिनेंद्र जैन व सीओ कजोड़ मल मीना के नेतृत्व में थाना स्तर एवं साइबर सेल से टीम गठित की गई। गठित टीम ने अपह्रत को सकुशल छुड़ाने एवं दोषियों की गिरफ्तारी के लिए प्लानिंग कर तकनीकी सहायता से थाना बड़ौदा जिला शिवपुर एमपी के प्यारी पुरा गांव निवासी पूरण सहरिया के घर से बंधक चतुर्भुज को से सकुशल छुड़ाया। साथ ही पूरण सहरिया (50), दो बेटों पप्पू सहरिया (22) एवं धीरज सहरिया (26) एवं तीन अन्य बाबूलाल सहरिया  (30), रामावतार सहरिया  (20) एवं राजू सहरिया  (32) को गिरफ्तार किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी