राजधानी जयपुर से बड़ी खबर इनकम टैक्स अफसरों के लिए रिश्वत लेने वाला CA पकड़ाया, कई के फोन हुए बंद

एसीबी ने बड़ी कार्रवाही करते हुए IT अफसरों के लिए रिश्वत लेने वाले सीए को अरेस्ट किया है। जिससे कई अधिकारियों के सेलफोन बंद होना शुरू हुए..

Sanjay Chaturvedi | Published : May 24, 2022 1:00 PM IST / Updated: May 24 2022, 07:01 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने 2 लाख नगद लेते हुए एक चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है । पूछताछ में सामने आया कि सीए यह रुपए इनकम टैक्स अफसरों के लिए ले रहा था। यह अफसर कौन है इस बारे में चार्टर्ड अकाउंटेंट से पूछताछ की जा रही है। उसका फोन भी जब्त कर लिया गया है। एसीबी ने जब कुछ अफसरों को फोन कर इस बारे में जानकारी चाही तो विभाग में हड़कंप मच गया, अधिकतर अफसरों के फोन या तो स्विच ऑफ हो गए या नॉट रिचेबल कर दिए गए। एसीबी की स्पेशल यूनिट ने यह ट्रैप की कार्रवाई की है। 

एसीबी को टिप मिली थी चार्टर्ड अकाउंटेंट के बारे में
 एसीबी अफसरों ने बताया कि चार्टर्ड अकाउंटेंट पुनीत मोहनोत को पकड़ा गया है। पुनीत के बारे में टिप मिली थी कि वह सरकारी अफसरों के लिए रिश्वत लेने का काम भी करता है। इस सूचना को वेरीफाई कराया गया तो पता चला कि वह आयकर विभाग के अफसरों के लिए रिश्वत मांगता है। एसीबी के अफसरों ने अपने अधिकारियों को इस बारे में बताया और आज दोपहर में ट्रेप फाइनल किया गया। पुनीत को आज दोपहर में गिरफ्तार किया गया और उसे भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के मुख्यालय पर लाकर गंभीरता से पूछताछ की गई।

सीए ने उगले कुछ राज
पूछताछ में सीए ने बताया कि वह आयकर विभाग के अवसरों लिए रिश्वत लेता था। 5 लाख उसे कलेक्ट करने थे जिसमें से उसने 2 लाख कलेक्ट किए थे। पुनीत को मालवीय नगर से पकड़ा गया। जिस फर्म से वह यह रुपए मांग रहा था उसी ने ही एसीबी को इस बारे में जानकारी दी थी। एसीबी ने आज दोपहर में पुनीत को गिरफ्तार कर लिया। उसे कल कोर्ट में पेश किया जाएगा उसके बाद रिमांड पर लेकर उन अफसरों के बारे में पूछताछ की जाएगी। जिनके लिए पुनीत रिश्वत की मांग कर रहा था।

इसे भी पढ़े- एसीबी की बड़ी कार्रवाई, 1 लाख 90 हजार रिश्वत लेते राजस्थान नर्सिंग काउंसिल का कनिष्ठ सहायक अरेस्ट

Share this article
click me!