जयपुर में एक दिसंबर को हुए गैंगवार में मारे गए एस्कॉर्ट सर्विस का किंग महेंद्र मीणा को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जयपुर (राजस्थान). जयपुर में 1 दिसंबर को हुई गैंगवार और हत्या के मामले में जयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। यह हत्याकांड एस्कॉर्ट सर्विस का किंग बनने के लिए की गई थी । दोनों दोनों बदमाश गैंग के बीच ज्यादा से ज्यादा लड़कियों को एस्कॉर्ट सर्विस से जोड़ने की होड़ मची रहती थी और इसी होड़ के चलते दोनों बदमाश एक दूसरे की लड़कियों को अपने साथ जोड़ने के लिए कोशिश करते थे । इसी कारण दोनों में अक्सर गैंगवार होती थी । इस पूरे घटनाक्रम के बारे में प्रताप नगर थाना पुलिस ने अब खुलासा किया है ।
बीच सड़क तलवारों से काट दिया था...
प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि 1 दिसंबर को महेंद्र मीणा की हत्या कर दी गई थी। उसे बीच सड़क तलवारों से काट दिया गया था और गोली मार दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब हत्या के मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इस मामले में एक महिला समेत पहले ही पांच अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अब भरत लाल मीणा, प्रियांशु मीणा, यादराम मीणा और मोनू को गिरफ्तार किया गया है। चारों की तलाश के लिए पुलिस ने नेपाल बॉर्डर तक सर्च अभियान चलाया था ।
वारदात का मास्टरमाइंड अपराधी फरार
1 दिसंबर को गोदावरी अपार्टमेंट के बाहर हुई गैंगवार में विनीत मैंडी और उसके साथियों ने महेंद्र मीणा की हत्या कर दी थी। पुलिस ने बताया कि फिलहाल विनीत की तलाश जारी है। वह अभी तक पकड़ में नहीं आ सका है । लेकिन उसके अलावा जो भी साथी इस वारदात में शामिल थे उन सब को गिरफ्तार कर लिया गया है। विनीत मेडी गैंग के जिन साथियों को आज पकड़ा गया है वे सभी आदतन अपराधी हैं । उनके ऊपर जयपुर शहर के अलग-अलग थानों में करीब 15 से ज्यादा केस दर्ज हैं। प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि गैंगवार की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। लेकिन इस गैंगवार के पीछे जो कारण था वह बेहद चौंकाने वाला था।