सावधान: राजस्थान में पतंग ने काट दी मासूम बच्चे की जिंदगी की डोर, किसी का चेहरा कटा तो किसी की गर्दन

पूरे देश में मकर संक्रातिं और पतंबबाजी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी उल्लास की बीच कुछ हादसों की खबरें भी आने लगी हैं। जहां राजस्थान में एक बच्चे की पतंग लूटते वक्त मौत भी हो गई।

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 10:19 AM IST / Updated: Jan 14 2021, 03:56 PM IST

जयपुर. पूरे देश में मकर संक्रातिं और पतंबबाजी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। जहां अपनी-अपनी छतों पर पतंग उड़ाकर लुत्फ उठा रहे हैं। लेकिन पर्व के इसी उल्लास की बीच कुछ हादसों की खबरें भी आने लगी हैं। जहां राजस्थान में एक बच्चे की पतंग लूटते वक्त मौत भी हो गई।

पतंग की लूटने की चाह में मर गया मासूम
दरअसल, पंतगबाजी में मौत का यह हादसा कोटा का है। जहां नाबालिग बच्चा घर से लगभग 300 फीट दूर रेलवे ट्रैक पर पतंग लूटने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया, जहां उसकी कटकर मौत हो गई। जयपुर में चार लोग अपना चेहरा पतंग के डोर से कटवा चुके हैं। कोई बाइक से जा रहा था तो कोई पैदल, जिनसे मांझा टकरा गया। इन लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।

किसी का सिर कटा तो किसी का हाथ
वहीं सीकर और जयपर में भी पतंग की वजह से हादसे की खबरे सामने आई हैं, सीकर में जहां चायनीज मांझे  के चलते 13 लोग गंभीर घायल हो चुके हैं। किसी का सिर कट  गया तो किसी के हाथ कट गया। इतना ही नहीं कोटा में तो कई परिंदे भी मांझे में उलझकर जमीन पर गिरे मिले हैं।
 

Share this article
click me!