जयपुर में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 5 दोस्त बांध में डूबे, मासूमों के शव देख पुलिसवालों की आंखें हुईं नम

Published : Jul 24, 2022, 02:56 PM ISTUpdated : Jul 24, 2022, 05:19 PM IST
  जयपुर में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 5 दोस्त बांध में डूबे, मासूमों के शव  देख पुलिसवालों की आंखें हुईं नम

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दुखद मामला सामने आया है। जहां बारिश के मौसम में बांध में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं तीन मासूमों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिसमें दो की मौक पर ही मौत हो गई, पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया हैं। वहीं तीन को गंभीर हालत से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस वजह से हुआ ये भयानक हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक घटना विश्वकर्मा थाना इलाके में बने एक बांध की बताई जा रही है। जहां मृतक मनीष गुप्ता और रोहित बुनकर अपने दोस्त अनिकेत यादव, निकिल शाह और ईरशाद के साथ आंकेडा बांध में नहाने गए थे। नहाते समय सभी बच्चों के पैर फिसलने से बांध में डूब गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से बांध से बच्चों को बाहर निकाला। जिसमें मनीष गुप्ता और रोहित बुनकर की मौत हो चुकी थी।

पुलिस अफसर ने सुनाई दर्दनाक हादसे की कहानी
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि  नहाते समय पैर फिसलने से बच्चे बांध में डूब गए। जानकारी मिलते है दौलतपुरा और विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने बांध से बच्चों को निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन शुरु किया। टीम ने तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन हम दो बच्चों को नहीं बचा सके। बरसात होने की वजह से टीम को थोड़ी परेशानी भी आई। 

एक्सपर्ट ने हादसों के पीछे की बताई वजह
वहीं इस पूरे मामले में एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम होने की वजह से पानी की धारा तेज रहती है। इसलिए बरसात में नहाने जाए तो गहराई में नहीं उतरे। अगर नहाना ही है तो किनारे पर नहाए और हो सके तो अपने परिजनों के साथ रहे। नहाने से पहले ऐसी जगह की तलाश करे जहां पानी की आवक कम हो। पहा़ड़ों के नीचे नहाने से चोट लगने की भी संभावना रहती है।

यह भी पढ़ें-बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी पत्नी...फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद