जयपुर में दर्दनाक हादसा: नहाने गए 5 दोस्त बांध में डूबे, मासूमों के शव देख पुलिसवालों की आंखें हुईं नम

राजस्थान की राजधानी जयपुर से दुखद मामला सामने आया है। जहां बारिश के मौसम में बांध में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिसमें दो मासूमों की मौत हो गई। वहीं तीन मासूमों की हालत गंभीर बनी हुई है।

जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर से दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है। जहां अपने दोस्तों के साथ बांध में नहाने गए पांच बच्चे डूब गए। जिसमें दो की मौक पर ही मौत हो गई, पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया हैं। वहीं तीन को गंभीर हालत से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इस वजह से हुआ ये भयानक हादसा
दरअसल, यह दर्दनाक घटना विश्वकर्मा थाना इलाके में बने एक बांध की बताई जा रही है। जहां मृतक मनीष गुप्ता और रोहित बुनकर अपने दोस्त अनिकेत यादव, निकिल शाह और ईरशाद के साथ आंकेडा बांध में नहाने गए थे। नहाते समय सभी बच्चों के पैर फिसलने से बांध में डूब गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सिविल डिफेंस की मदद से बांध से बच्चों को बाहर निकाला। जिसमें मनीष गुप्ता और रोहित बुनकर की मौत हो चुकी थी।

Latest Videos

पुलिस अफसर ने सुनाई दर्दनाक हादसे की कहानी
वहीं मामले की जानकारी देते हुए थानाप्रभारी रमेश सैनी ने बताया कि  नहाते समय पैर फिसलने से बच्चे बांध में डूब गए। जानकारी मिलते है दौलतपुरा और विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस की टीम को मौके पर बुला लिया। टीम ने बांध से बच्चों को निकालने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन शुरु किया। टीम ने तीन बच्चों को सकुशल बाहर निकाल लिया। लेकिन हम दो बच्चों को नहीं बचा सके। बरसात होने की वजह से टीम को थोड़ी परेशानी भी आई। 

एक्सपर्ट ने हादसों के पीछे की बताई वजह
वहीं इस पूरे मामले में एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम होने की वजह से पानी की धारा तेज रहती है। इसलिए बरसात में नहाने जाए तो गहराई में नहीं उतरे। अगर नहाना ही है तो किनारे पर नहाए और हो सके तो अपने परिजनों के साथ रहे। नहाने से पहले ऐसी जगह की तलाश करे जहां पानी की आवक कम हो। पहा़ड़ों के नीचे नहाने से चोट लगने की भी संभावना रहती है।

यह भी पढ़ें-बेडरूम में दूसरी महिला के साथ रंगरलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी पत्नी...फिर जो हुआ वो और शर्मनाक था

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी