अग्निपथ स्कीम: धारा 144 लागू होने के बाद भी आप कर रही थी प्रदर्शन, पुलिस उठा ले गई, जिसने विरोध किया उसे पड़े

भारत बंद के बीच जयपुर से बड़ी खबर आई सामने, राजस्थान भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करने जा रहे थे आप वाले। जयपुर पुलिस ने पहले ही मना कर दिया था प्रदर्शन करने से, साथ ही अनुमति नहीं दी थी। फिर भी गए तो उठा लाई पुलिस....

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 20, 2022 9:55 AM IST / Updated: Jun 20 2022, 03:50 PM IST

जयपुर (jaipur).अग्निपथ योजना के विरोध में देश भर में सोमवार 20 जून को बंद का ऐलान किया गया है। इसे लेकर सुरक्षा को देखते हुए देश भर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। राजस्थान में भी भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। साथ ही जयपुर मे तो धारा 144 ही लागू कर दी गई है, ताकि किसी भी तरह का धरना प्रदर्शन नहीं हो। लेकिन इसके बाद भी आम आदमी पार्टी वालों ने विरोध प्रदर्शन किया है। उनको पहले तो पुलिस वालों ने उनके कार्यालय में जाकर समझाया, वे नहीं माने और बाहर आ गए। बाहर आते ही पुलिसवालों ने उनके धक्के दे देकर बसों में भर लिया और अन्य जगहों पर छोड़ आए। आप आदमी पार्टी (AAP) का स्टेट हेडऑफिस जयपुर में है। 

भाजपा कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन की थी तैयारी, पुलिस ने सुबह दी थी चेतावनी 

Latest Videos

दरअसल अग्निपथ योजना के विरोध में आए आम आदमी पार्टी के नेताओं ने सोमवार 20 जून 2022 को जयपुर में धरना प्रदर्शन की तैयारी कर ली थी। इस धरने को लेकर कई दिन पहले प्लान बना लिया गया था। आम आदमी पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने भी इसे लेकर सभी को अलर्ट रहने के लिए कहा था। लेकिन सोमवार, 20 जून 2022 की सुबह प्रदर्शन से ठीक पहले ही रविवार, 19 जून 2022 की शाम जयपुर में धारा 144 लागू कर दी गई थी। साथ ही पुलिस को भी किसी भी प्रदर्शन को लेकर सवधान भी कर दिया गया था। सोमवार सवेरे जैसे ही आप ने प्रदर्शन शुरु करने की कोशिश की, उनको चेतावनी दे दी गई। 

ऑफिस में जाकर समझाया, नहीं माने तो उठा ले गए

सोमवार, 20 जून 2022 की सुबह से ही आप कार्यकर्ता जयपुर में स्थित पार्टी के स्टेट ऑफिस में जुटने लगे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस अफसर आप कार्यालय में अंदर ही चले गए और वहां बैठै नेताओं को प्रदर्शन नहीं करने के बारे में समझाया। उनको सख्ती से धरना को कैंसिल करने के बारे में चेतावनी तक दी गई। उसके बाद पुलिस टीमें वहां से रवाना हो गई। जैसे ही पुलिस टीमे गई, आप आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ग्रुप में बाहर निकले और प्रदर्शन कर भाजपा मुख्यालय की ओर जाने लगे। पुलिस को इस प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही मिली वह मौके पर पहुंच गई, और प्रदर्शन करने वाले कार्यकर्ताओं को बसों में भरकर ले गए। उनको करीब पंद्रह किलोमीटर दूर जाकर उतार दिया और फिर से प्रदर्शन नहीं करने की सख्त चेतावनी दी। इस प्रदर्शन के बारे में आप पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा दिल्ली से ही नजर रखे हुए थे। वे इसमें शामिल होने जयपुर नहीं आए थे।

"

इसे भी पढ़े- राजस्थानः अग्निपथ स्कीम के विरोध में भारत बंद, जयपुर में तोड़फोड़-भरतपुर में बवाल, कई शहरों में धारा 144 लागू

अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे CM अशोक गहलोत, भारी बारिश में भी डटे रहे...छाता लगाकर लगाए गए नारे

यह भी पढ़ें-Bharat Bandh In Haryana: कई शहरों में धारा 144, प्रशासन अलर्ट, कहा- सोशल मीडिया में नहीं फैलाएं अफवाह

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
क्रिकेट की पिच पर CM योगी ने दिखाया अपना हुनर, बल्ले से लगाया जोरदार शॉट । CM Yogi Play Cricket
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
उत्तराखंड: 200 फीट खाई में समा गई बारातियों की बस, तिनकों की तरह बिखरीं लाशें
सामने आई Bigg Boss 18 के घर की PHOTOS, देखें कोने-कोने की झलक