राजस्थानः प्रदेश में लॉकडाउन के कारण 2 साल बाद हो रहे छात्र संघ के चुनाव, तारीख तय

राजस्थान में कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से अब जाकर प्रदेश में छात्र संघ के चुनाव की डेट फाइनल की गई है। राज्य में  26 अगस्त को होंगे छात्रसंघ चुनाव। छात्रों से सपथ पत्र भराया जा रहा है कि वे इसके प्रचार में कोई उपद्रव नहीं करेंगे।
 

जयपुर. 2 साल के बाद राजस्थान में होने वाले छात्र संघ चुनाव की तारीख सरकार ने तय कर दी है । अगले महीने के अंत में होने वाले इन चुनावों के लिए तैयारी सोमवार से शुरू करने की भी निर्देश दे दिए गए हैं । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले सप्ताह ही छात्र संघ चुनाव के बारे में ग्रीन सिग्नल देते हुए लिखा था कि राजस्थान में अब छात्र संघ चुनाव किए जा सकते हैं।  2 साल से छात्र संघ चुनाव कोरोना और अन्य कारणों के चलते बंद कर दिए गए थे। 

 26 अगस्त को होंगे चुनाव, 27 अगस्त को होगी मतगणना और आएंगे परिणाम 
 राजस्थान में 26 अगस्त को छात्र संघ चुनाव कराने की सरकार ने घोषणा की है । इस तारीख के बाद अब छात्र नेता सक्रिय होने लगे हैं। राजस्थान विश्वविद्यालय समेत राजस्थान के सभी निजी एवं सरकारी कॉलेजों में 26 अगस्त को चुनाव कराने की बात कही गई है।  उसके बाद 27 अगस्त को मतगणना और परिणाम जारी करने के निर्देश दिए गए हैं।  सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी यह निर्देश जारी किए हैं कि उनके जिले में होने वाले चुनाव बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से हों। इसके साथ ही उपद्रव की हालात से निपटने की तैयारी पहले ही कर ले ताकि किसी तरह की परेशानी ना हो। 

Latest Videos

पुलिस अधीक्षकों को निर्देश देने के साथ ही सभी जिलों के निजी एवं सरकारी कॉलेज के संचालकों को भी यह कहा गया है कि वह छात्र संघ चुनाव से पहले पहले उन तमाम छात्र नेताओं से लिखित में आश्वासन  लें कि वे छात्र संघ चुनाव के दौरान किसी तरह का उपद्रव नहीं करेंगे।  और अगर ऐसा किया जाता है तो उनका नामांकन रद्द भी किया जा सकता है । 

18 अगस्त से शुरू होगी चुनाव की प्रक्रिया
राजस्थान के निजी और सरकारी कॉलेजों में होने वाले चुनाव की प्रक्रिया 18 अगस्त से शुरू कर दी जाएगी।  सरकार का कहना है कि 26 अगस्त को होने वाले छात्र संघ चुनाव पिछले चुनावों की तरह ही लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों पर ही होंगे। कमेटी के बनाए नियमों के अनुसार चुनाव नहीं होने पर छात्र नेताओं को दंडित भी किया जा सकता है । साथ ही उनका नामांकन भी रद्द किया जा सकता है। 
 गौरतलब है कि छात्र संघ चुनाव को लेकर राजस्थान विश्वविद्यालय समेत प्रदेश के अन्य कॉलेजों में अब अगले महीने से माहौल बनना शुरू हो जाएगा।  सरकार ने यह भी सख्त निर्देश दिए हैं कि छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया के दौरान किसी भी छात्र को परेशानी नहीं हो इसकी जिम्मेदारी छात्र नेताओं की होगी।

यह भी पढ़े- भीलवाड़ा में हुआ सड़क हादसा, खाई के किनारे लटका ट्रक, रेस्क्यू में लगा समय, मदद मांगते मांगते गई खलासी की जान

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts