जयपुर के एलीफेंट विलेज में कुछ इस तरह से मना स्वतंत्रता दिवस, वीडियो देखकर आप भी कह उठेंगे वाह

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आजादी का अमृत महोत्सव, 75वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न सिर चढ़कर बोल रहा है। पहले प्रदेश में लड़कियों ने देशभक्ति गीत गाकर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। अब एलिफेंट विलेज में  हाथियों ने तिरंगा फहरा कर सबको हैरान किया।

जयपुर. राजस्थान के इकलौते एलीफेंट विलेज में भी आजादी का अमृत महोत्सव सिर चढ़कर बोला।  पहले  विलेज में हाथी मालिको और वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा ध्वजारोहण किया गया ।विलेज के एक हाथी ने झंडा फहराया । उसके बाद राष्ट्रगान हुआ जिसमें भी हाथी शामिल हुए । हाथी मालिकों का कहना था कि कोरोना के बाद हाथी की सवारी शुरू तो हो गई है लेकिन उसके बावजूद अभी भी सिर्फ 30 से 40 फ़ीसदी हाथियों को ही काम मिल सका है। ऐसे में परेशानी बढ़ती जा रही है। आज हाथी विलेज में हुए इस कार्यक्रम में देसी सैलानियों के साथ ही विदेशी सैलानी भी शामिल हुए। जयपुर के आमेर में स्थित हाथी विलेज में फिलहाल 90 हाथी है।

कोरोना के बाद बदले हालात
हाथी मालिक रफीक ने बताया कि कोरोना से पहले जो हालात है वह पूरी तरह से बदल चुके हैं। बाड़े के बहुत कम हाथी ही काम पर जा पाते हैं। एलीफेंट सफारी दुनिया भर में फेमस है, लेकिन उसके बावजूद भी काम नहीं मिल पाता है। कोरोना महामारी के बाद टूरिस्टों का आना कम हो गया है।

Latest Videos

हाथी द्वारा टूरिस्ट के उपर हमले की पूरी बात बताई
पिछले दिनों एक एलीफेंट के द्वारा एक टूरिस्ट को टक्कर मारने के मामले के बारे में रफीक ने बताया कि टूरिस्ट एलीफेंट की लाइन में आ कर फोटो खींच रहा था, इस कारण एलीफेंट ने उसे धक्का मारा। हालांकि बाद में एलीफेंट को कई दिन के लिए बाडे़ से हटा दिया गया था। बता दे कि कुछ दिनों पहले एक हाथी ने टूरिस्ट को धक्का मार दिया था।

कुछ साल पहले सरकार ने बसाया था गांव
 उधर वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पूरी उम्मीद है जल्द ही हाथी गांव में पहले जैसी रौनक लौटेगी। सरकार टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए कई बड़ी प्लानिंग कर रही है। उनमें हाथी सफारी भी बेहद महत्वपूर्ण है। जल्द ही हाथी गांव और आमेर में पहले के जैसे रौनक देखने को मिलेगी। राजस्थान सरकार ने कुछ साल पहले ही हाथी गांव बसाया था।  इसमें अधिकतर परिवार महावत है जो हाथी पालते हैं और हाथी चलाते हैं।

यह भी पढ़े- झारखंड में कुछ इस तरह से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तस्वीरों में देखिए आजादी के अमृत महोत्सव पर राज्य का माहौल

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग