सीकर के लड़के ने दुबई में जर्मन लड़की से की शादी, अब डॉग के चलते मुश्किल में जिंदगी...घर छोड़ होटल में रह रहे

राजस्थान सीकर के लड़के ने  जर्मनी की रहने वाली जूलिया बेनेस से प्यार के बाद दुबई में शादी की थी। कोरोना के चलते वह सीकर में आकर रहने लगे। लेकिन कॉलोनी में डॉग को घुमाने के बाद पर कॉलोनी के लोग अब कपल पर धमकी भरे हमला कर रहे हैं। जिसके चलते दोनों को घर छोड़कर होटल में रहना पड़ रहा है।

जयपुर. राजधानी जयपुर में एक कॉलोनी में डॉग को घुमाने के बाद पर कॉलोनी के लोगों ने एक कपल पर लगातार दो दिन तक हमला किया। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस में दी तो पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की और युवक को ही शांति भंग में गिरफ्तार कर लिया। डर के कारण दोनों जयपुर छोड़कर सीकर रहने लगे हैं। पीड़ित का आरोप है कि 1 सप्ताह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी पुलिस ने घटना के संबंध में उनसे कोई कांटेक्ट नहीं किया है।

दोनों के बीच दुबई में हुई प्यार
सीकर के सांवलोदा पुरोहितान के रहने वाले उत्तम कुमार शर्मा ने बताया कि करीब 1 साल पहले तक वह दुबई में एक MNC में नौकरी कर रहा था। यहां उसकी मुलाकात जर्मनी की रहने वाली जूलिया बेनेस से हुई। दोनों के बीच प्यार हुआ। एक साल पहले दोनों ने शादी कर ली। कोरोना की दूसरी लहर के पहले दोनो इंडिया आए। लेकिन लॉकडाउन के कारण वापस नही गए। दोनों ने यहीं जयपुर में रहकर ब्लॉगिंग करना शुरू कर दिया।

Latest Videos

जर्मनी युवती को दी गालियां 
इसके बाद एक साल से दोनों जयपुर में जगतपुरा इलाके में महिमा सिटी विले में रहने लगे। 24 जून को सुबह अपने डॉग को कॉलोनी में घूमा रहे थे। इसी दौरान रामराज जांगिड़ और उसके साथी जज सुरेंद्र कुमार ने हमारे साथ गाली-गलौच की। रामराज ने दोनों को मारने के लिए अपनी गाड़ी से एक हॉकी स्टिक निकाला। और उत्तम के सिर पर हमला कर दिया। और कहा कि वह डॉग को भी जान से मार देगा। सुरेंद्र ने खुद को ऑफिसर बताते हुए जूलिया को कहा कि अंग्रेज़नी, विदेशी नस्ल हमारे देश में क्यों आए हो। और जान से मारने की धमकी दी। ऐसे में उत्तम ने रामनगरिया पुलिस को फोन पर पूरी घटना बताई। 1 घंटे बाद पुलिस पहुंची जो सीधे ऑफिसर सुरेंद्र कुमार के घर पर चली गई। इसके बाद पुलिस के साथ कॉलोनी के कुछ लोग हमारे घर पर आए।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला
पुलिस के सामने ही सुरेंद्र स्वामी और रामराज ने दोनों को धमकी दी कि इस कॉलोनी में 1 - 1 करोड़ देकर उन्होंने कॉलोनी में बंगले खरीदे हैं। कल क्या है किराएदार हमको नियम सिखाएंगे। पुलिस ने भी रिपोर्ट लेने से मना कर दिया और कहा कि थाने पर आ जाना। कपल थाने गया। जहां पहले तो पुलिस ने शिकायत लेने से मना कर दिया। दोनों को 2 घंटे वही बैठाए रखा। उत्तम वापस थाने पर गया लेकिन पुलिस ने शिकायत देने से मना कर दिया। शाम को जब दोनों पति पत्नी वापस थाने गए और शिकायत देकर एफआईआर मांगी तो एक पुलिसकर्मी ने कहा कि उनके मोबाइल पर ही पूरी जानकारी आजाएगी। अगले दिन शाम को कॉलोनी की सोसायटी के लोगों ने एक मीटिंग बुलाई। जहां सुरेंद्र स्वामी और रामराज की पत्नियों और कुछ लेडीज ने दोनों को चारो तरफ से घेर लिया। दोनों घर आ गए। 

घर में घुसकर हमला करने की कोशिश की
उसी रात उनके सोशल मीडिया अकाउंट अनुष्का जांगिड़ नाम की एक लड़की ने एक धमकी भरा कमेंट किया। जिसका उत्तम ने स्क्रीनशॉट लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। 25 जून की शाम दोनों अपने पोमेरियन डॉग को घूमा रहे थे। उसी वक्त रामराज जांगिड़ की बेटी अनुष्का जांगिड़ भागते हुए आई। और उत्तम को मोबाइल दिखाते हुए कहा कि तुमने मेरा कमेंट सोशल मीडिया पर क्यों शेयर किया। कुछ देर बाद ही रामराज और कुछ अन्य लोग भागकर उत्तम और जूलिया की तरफ आए। और मोबाइल छीनने की कोशिश की और मारपीट करने लगे। दोनों पति पत्नी वहां से अपनी जान बचाकर भागे तो मारपीट करने वाले लोग उनके घर के पोस्ट में घुस गए। और गेट से कर मारी जिससे उत्तम के हाथ पर चोट आ गई। हमलावरों ने कोर्ट में खड़ी गाड़ी को भी तोड़ने का प्रयास किया। गेट भी तोड़ दिया लेकिन दोनों पत्नी पति ने सुपर लगाकर अपनी जान बचाई। उत्तम ने पुलिस को फोन किया लेकिन पुलिस वाले नहीं आए। 40 मिनट बाद पुलिसकर्मी वहां पहुंचे जिन्हें देखकर हमलावर वहां से हट गए। पुलिसकर्मियों ने उत्तम और जूलिया को बाहर बुलाया। उत्तम ने पुलिसकर्मियों को पूरी घटना बताई। ऐसे में सुरेंद्र स्वामी ने पुलिसकर्मियों के सामने ही अपने साथियों को कहा कि इन दोनों की टांगे तोड़ दो। पुलिस ने उत्तम को कहा कि थाने पर आकर रिपोर्ट दे दो।

पुलिस ने युवक को ही शांतिभंग में गिरफ्तार किया
इसके बाद उत्तम पुलिस गाड़ी में बैठकर रामनगरिया थाने चला गया। जहां पुलिस ने उत्तम को ही शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। जूलिया से मिलने उनके दोस्त है तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें घर में नहीं घुसने दिया। उसने बताया कि पुलिसकर्मियों ने उसके साथ थाने में भी बदतमीजी की। जब उत्तम ने पुलिसकर्मी से पीने के लिए पानी मांगा तो गंगा सहाय नाम के एक पुलिसकर्मी ने अपना मुंह में बराबर पानी बोतल में भर के उत्तम को दिया और कहा कि पीना है तो यही पी। थाने में पानी खत्म है। उत्तम ने बताया कि इसी दिन डर के मारे उन्होंने मकान खाली कर दिया। और एक दिन जयपुर के होटल में रुककर गांव आ गए। उत्तम ने बताया कि सुरेंद्र और रामराज उनके दोस्त को भी धमकी दे रहे हैं। उत्तम ने बताया कि अब तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है।

यह भी पढ़ें-बारिश में रोमांटिक पोज देती नजर आईं IAS टीना डाबी, गोवा के बीच पर पति के साथ यूं लुत्फ उठा रहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts