उदयपुर मर्डर केस: 2 मौलवियों के साथ मीटिंग में बना था हत्या का प्लान, रियाज ने कहा था- मिलकर करेंगे कत्ल

Published : Jul 03, 2022, 12:42 PM IST
उदयपुर मर्डर केस: 2 मौलवियों के साथ मीटिंग में बना था हत्या का प्लान, रियाज ने कहा था- मिलकर करेंगे कत्ल

सार

बैठक में आरोपी गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या का प्रपोजल रखा था। यह खुलासा NIA के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने बताया- गौस मोहम्मद के प्रस्ताव में रियाज ने कहा था कि हम दोनों मिलकर हत्या करेंगे।

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर जिले में टेलर कन्हैयालाल की बर्बर हत्या के बाद अब नए खुलासे हो रहे हैं। कन्हैयालाल के हत्या की साजिश 20 जून को रची गई ती। बता दें कि राजस्थान में नुपूर शर्मा के बयान के विरोध में कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया गया था। इस बैठक में आरोपी गौस मोहम्मद ने कन्हैया लाल की हत्या का प्रपोजल रखा था। यह खुलासा NIA के एक सीनियर अधिकारी ने किया है। अधिकारी ने बताया- गौस मोहम्मद के प्रस्ताव में रियाज ने कहा था कि हम दोनों मिलकर हत्या करेंगे।

बैठक में कौन-कौन हुआ था शामिल
NIA अधिकारी के अनुसार, इस बैठक में दोनों आरोपियों के अलावा दो मौलाना और दो वकील शामिल थे। यह बैठक उदयपुर के मुखर्जी चौक पर आयोजित की गई थी। बैठक में तय किया गया था कि कन्हैयालाल की हत्या करने से पहले रियाज अपनी टीम के साथ कन्हैयालाल पर नगरानी रखेगा। हालांकि पुलिस ने कन्हैया की रेकी करने वाले दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

गौस का पाकिस्तान से भी कनेक्शन
बता दें कि कन्हैयालाल हत्याकांड में शामिल गौस मोहम्मद का पाकिस्तान से भी कनेक्शन है। वो यहां के दावत-ए-इस्लामी संगठन में करीब 45 दिनों की ट्रेनिंग लेकर लौटा था। गौस के साथ जो-जो लोग ट्रेनिंग में शामिल थे उन्हें एजेंसी ने ट्रेस कर लिया है। अब एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इन लोगों को किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने का प्लान तो नहीं है। 

क्या हुआ था उदयपुर में
दरअसल, 28 जून की दोपहर 3 बजे के करीब गौस मोहम्मद और रियाज ने धानमंडी स्थिति कन्हैयालाल की दुकान में जाकर उसकी बर्बर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थे जिन्हें पुलिस ने 4 घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया था। कन्हैयालाल ने नुपूर शर्मा के सपोर्ट में अपने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो शेयर होने के बाद कन्हैयालाल को लगातार धमकियां मिल रही थीं।

इसे भी पढ़ें- कन्हैयालाल के हत्यारों ने 2014 में करांची से ली थी ट्रेनिंग, सामने आया पाकिस्तानी कनेक्शन

Udaipur Talibani murder case: 2022 में गहलोत सरकार ने 3 बार लगाया कर्फ्यू, 6 महीने में 4 जिलों में तनाव 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट